वालीबाॅल टूर्नामेंट व सम्मान समारोह

वालीबाॅल टूर्नामेंट व सम्मान समारोह
रायबरेली लालगंज बहाई ग्राम सभा मे आज समापन हुआ वालीबॉल टूर्नामेंट एवं सम्मान समारोह मे मोहम्मद इलियास पूर्व चेयरमैन रायबरेली और हाजी मोहम्मद सल्लम ने किया जिसके आयोजक मोहम्मद मुशीर द्वारा 200 लोगों को माला औरअंग वस्त्र पहना कर सम्मान किया गया और वॉलीबॉल टूर्नामेंट फाइनल मैच सुल्तानपुर और रायबरेली के मध्य खेला गया जिसको सुल्तानपुर ने जीता जीतने वाली टीम को ₹11000 का इनाम और हारने वाली टीम को ₹7000 का इनाम आयोजक मोहम्मद मुशीरद्वारा दिया गया ट्रॉफी मोहम्मद सऊद पूर्व प्रत्याशी तिलोई एवं रिंकू पांडे जी द्वारा दिया गया l सम्मान पाने वालों में मुख्य रूप से मोहम्मद इलियास, मोहम्मद सऊद, रिंकू पांडे जी,डॉक्टर प्रमोद, मास्टर सीएल यादव, ठाकुर सुभाष सिंह, विनीत सिंह, जागेश्वर यादव, जेपी यादव, रामअवतार जी, बैजनाथ गौतमजी, राम प्रकाश साहू, डॉक्टर काजू, हसीब उद्दीन, गुड्डू बीडीसी, डिंपल बीडीसी और पूर्व जिला पंचायत सदस्य गयासुद्दीन, पुत्तन सिंह, राजन मौर्य, विनोद सैनी एवं 200 लोगों का अंग वस्त्र भेंट कर सम्मान किया गया l
Comments