हाई जंप में प्रवीण कुमार ने सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचा और दूसरी जीत हासिल कर बैडमिंटन में पुरुष सिंगल सेमीफाइनल में पहुंचे सुहास एलवाई

PRAKASH PRABHAW
ग्रेटर नोएडा
हाई जंप में प्रवीण कुमार ने सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचा और दूसरी जीत हासिल कर बैडमिंटन में पुरुष सिंगल सेमीफाइनल में पहुंचे सुहास एलवाई
टोक्यो पैरालंपिक में भाग ले रहे गौतम बुद्ध नगर के दो खिलाड़ियों ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल कर देश का नाम रोशन किया है. हाई जंप में ग्रेटर नोएडा के निवासी दिव्यांग प्रवीण कुमार ने सिल्वर मेडल जीतकर विश्व में दूसरा स्थान हासिल किया है, जबकि बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा में पुरुष सिंगल के एसएल-4 मुकाबले में भाग ले रहे हैं गौतम बुध नगर डीएम सुहास अलवाई ने इंडोनेशिया के हैरी सुशांतो को सीधे सेटों में मात देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. सेमीफाइनल में उनका फ्रांस के लुकास मजूर से होगा।
जेवर के गोविंदगढ़ के निवासी दिव्यांग प्रवीण कुमार ने टोक्यो पैरालंपिक में पुरुषों की हाई जंप में सिल्वर मेडल जीतकर विश्व में दूसरा स्थान बनाया है। उन्होंने 2.07 मीटर की कूद लगाई। पुरुष हाई जंप टी-44 वर्ग में ग्रेट ब्रिटेन के ब्रूम-एडवर्ड्स जोनाथन ने 2.10 मीटर की कूद लगातर स्वर्ण पदक और पोलैंड के लेपियाटो मासिएजो ने 2.04 मीटर की कूद लगातर स्पर्धा का ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है। प्रवीण कुमार की इस जीत के बाद गौतमबुद्ध नगर में खुशी का माहौल है।
ग्रेटर नोएडा के निवासी और केवल 18 वर्षीय प्रवीण कुमार ने पुरुष हाई जंप टी-44 वर्ग में 2.07 मीटर की कूद लगाकर विश्व में दूसरा नंबर हासिल किया। प्रवीण कुमार इससे पहले अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपना दम दिखा चुके हैं। उन्होंने पहले ही पैरा ओलंपिक में 2 मीटर से अधिक छलांग लगाने का लक्ष्य रखने की बात कही थी। प्रवीण कुमार विश्व में दूसरे नंबर पर रहे। उन्होंने अपने लक्ष्य को पूरा कर लिया है। प्रवीण कुमार की इस जीत के बाद गौतमबुद्ध नगर में खुशी का माहौल है।
टोक्यो पैरालंपिक में भाग ले रहे देश के पहले आईएएस अफसर और गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई ने टोक्यो पैरालम्पिक में बैडमिंटन में पुरुष सिंगल्स के एसएल-4 मुकाबले में दूसरी बार जीत हासिल सेमीफाइनल में पहुंच गए है। सुहास एलवाई का मुलाबला इंडोनेशिया के हैरी सुसंन्तो से हुआ, जिसमें उन्होंने इंडोनेशिया के खिलाड़ी को 21-6, 21-12 से मात दी। इससे पहले सुहास एलवाई ने जर्मनी के खिलाड़ी बैडमिंटन में पुरुष सिंगल्स के एसएल-4 मुकाबले में निकलास जे पॉट को 21-9, 21-3 से हराया था लगातार दोनों मैच जीतने के बाद सुहास एलवाई ने टोक्यो पैरालम्पिक के पुरुष सिंगल्स एसएल-4 मुकाबले में सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अगला मुकालबा शुक्रवार की फ्रांस के लुकास मजूर से होगा। इस जीत के बाद गौतमबुद्ध नगर में खुशी का माहौल है।
Comments