सवात (फेंच-बाक्सिंग) की प्रथम राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में 56 स्वर्ण पदक के साथ लखनऊ रहा अव्वल

PPN NEWS
लखनऊ।
सवात (फेंच-बाक्सिंग) की प्रथम राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर प्रदेश रिर्जव पुलिस लाइन लखनऊ में किया गया जिसमें विभिन्न जनपदों से मिनी, कैडेट, सब-जूनियर, जूनियर, तथा सीनियर वर्ग में पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
जिसमें प्रथम स्थान लखनऊ जिले को मिला जिसने 56 स्वर्ण, 46 रजत, 21 कास्य पदक जीते। द्वितीय स्थान गाजीपुर जिले की टीम रही एवं तृतीय स्थान पर औरैया जिले की टीम रही। इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ संजीव मिश्रा जी सचिव (NRMU C & W) लखनऊ द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मो. नदीम-अर्तराष्ट्रीय खिलाड़ी, सजय राणा-अर्तराष्ट्रीय खिलाड़ी, रामानुज दीक्षित, नसीम, सदन यादव, कमल जोशी, उत्तर प्रदेश पुलिस टीम के कोच-शैलेस मिश्रा, शैलेस कुमार, सुनील, पी.टी.आई.-घीरज तथा कई ख्याति प्राप्त खिलाड़ी उपस्थिति रहे। इस प्रतियोगिता से नवम्बर माह में होने वाली राष्ट्रीय सवात प्रतियोगिता के लिए चयन किया जायेगा।
सवात एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मनोज दीक्षित जी ने सभी प्रतिभागियों को शुभ कामनाएं दी और कहा कि सवात खेल को हम नयी ऊचाँइयों तक पहुचाँएगे।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में सचिव के. वी. पन्त जी ने सभी आये हुए खिलाड़ियों और आफिशियल का धन्यवाद दिया तथा कहा कि जल्द ही एक टेक्निकल सेमीनार का आयोजन किया जायेगा।
Comments