सरदार पटेल वालीबॉल प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन, सिग्मा कप के नाम से आयोजन में खिलाड़ियों ने दिखाया अपना दम

PPN NEWS
सरदार पटेल वालीबॉल प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन, सिग्मा कप के नाम से आयोजन में खिलाड़ियों ने दिखाया अपना दम
संवाददाता सुनील मणि
सेहगो रायबरेली, बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत शहीदों की धरती ,सेहगों में, सिग्मा कप के नाम से विशाल वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया आयोजन 20 मार्च रविवार को दिन और रात का था देर रात तक क्षेत्रीय टीमों ने अपना दम दिखाया जिसमें क्षेत्रीय टीमों सहित जिला स्तरीय टीमें सहभागी रही फाइनल मुकाबला एसएसबी लखनऊ और इलाहाबाद हॉस्टल के मध्य हुआ जिसमें इलाहाबाद हॉस्टल की टीम विजई घोषित हुई और सिग्मा कप का हकदार बनी वॉलीबॉल प्रतियोगिता के आयोजन में बनारस,ए एम सी ,टिकरा बाराबंकी, मुजफ्फरनगर , ए एम सी लखनऊ, रायबरेली, इलाहाबाद से आई हुई टीमों ने अपना दम दिखाया कार्यक्रम के मुख्य आयोजक सिग्मा हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर मोहनलालगंज ,डॉक्टर सिद्धार्थ पटेल, अन्य सहयोगी रजनीशडॉक्टर, सहित लक्ष्मीकांत गुप्ता रजनीकांत गुप्ता ,हरिनाम सिंह वर्मा ,आशीष पटेल ,जेपी पटेल ,दीपक चौधरी, उज्जवल सिंह ,मनीष सिंह क्षेत्रीय सम्मानित व्यक्ति सुभाष गुप्ता ,बृजेश वर्मा प्रधान, अरविंद वर्मा मास्टर ,मंसाराम पूर्व जिला पंचायत सदस्य समाज सेवक युवा खिलाड़ी रामू उपस्थित रहे.
Comments