जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज बहरौली लखनऊ की इंग्लिश क्विज प्रतियोगिता में लड़कियों की टीम ने मारी बाजी।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज बहरौली लखनऊ की इंग्लिश क्विज प्रतियोगिता में लड़कियों की टीम ने मारी बाजी
नगराम क्षेत्र स्थित जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज बहरौली लखनऊ में अंग्रेजी विषय पर आधारित 'इंग्लिश इज अ फन' थीम के अंतर्गत "अंतरकक्षीय अंग्रेजी शब्द ज्ञान प्रतियोगिता" का आयोजन अमित कुमार जी द्वारा कराया गया ।
इस प्रतियोगिता की तैयारी कई विद्यार्थियों ने की जिनकी स्क्रीनिंग करके 12 प्रतिभागियों का चयन किया गया। दो दो प्रतिभागियों की छह टीमें ए बी सी डी ई एफ बनाई गई।
ए टीम में रेनू पारुल कक्षा 12 विज्ञान वर्ग टीम बी में अल्पना बीना कक्षा 11 विज्ञान वर्ग टीम सी में जितेंद्र शुभम कक्षा 11 विज्ञान वर्ग टीम डी में ललित और विशाल कक्षा 10 टीम ई में तुषार गुप्ता और विकास कक्षा 12 विज्ञान वर्ग टीम एफ में अतुल कुमार और अमन कुमार कक्षा 12 मानविकी वर्ग शामिल हुए।
क्विज प्रतियोगिता में कई चरण थे पहले चरण में अंग्रेजी शब्दों के अर्थ बताने थे। दूसरे चरण में हिंदी से अंग्रेजी में अर्थ बताने थे । तीसरे चरण में पार्ट ऑफ स्पीच को शामिल किया गया। इसके अलावा सबसे मनोरंजक टंग ट्विस्टर को भी शामिल किया गया।
इस प्रतियोगिता में सभी विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। उनमें अंग्रेजी शब्दों को जानने समझने की जिज्ञासा विकसित हुई तथा प्रतिभागियों में स्वस्थ प्रतिभा स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित हुई। बच्चों ने बताया कि समय-समय पर इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन से विषय बोझिल नहीं लगता बल्कि उसका पढ़ने का ज्यादा मन करता है।
इस प्रतियोगिता में पारुल सिंह एवं रेनू गौतम की टीम ए ने 13 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसे अमित सर द्वारा उपलब्ध कराई गई अंग्रेजी भाषा की डिक्शनरी प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा द्वारा पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई ।
दूसरे स्थान पर तुषार गुप्ता एवं विकास की टीम ने प्राप्त किया। तीसरा स्थान कक्षा 10 की टीम डी ललित और विशाल ने प्राप्त किया जिन्हें शिक्षक श्री शंभू दत्त जी ने पुरस्कृत करने का आश्वासन दिया। श्री अजय कुमार जी ने स्कोरिंग तथा अमित कुमार जी ने प्रतियोगिता का संचालन किया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक श्री शंभू दत्त रामकिशोर विवेक कुमार नरेंद्र कुमार से शिवाजी सिंह प्रदीप कुमार दुर्गा प्रसाद श्रीकांत तुम्हारी अंजलि एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Comments