पंचायत स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता सकुशल हुई सम्पन्न

PPN NEWS
पंचायत स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता सकुशल हुई सम्पन्न
संवाददाता सुनील मणि
नगराम, लखनऊ। न्याय पंचायत स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगराम में किया गया है जिसमे न्याय पंचायत नगराम के सभी परिषदीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया सभी विजयी बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया ।
इस मौके पर सुबोध ,शैलेन्द्र वर्मा , अम्मार अली , मनोज शुक्ला , सतीश चंद्र ,प्रवीना श्रीवास्तव ,विभा ,रेशमा जहीर ,गौरव सिंह ,रामरूप ,राममिलन,राजेश शर्मा ,मधुसूदन ,दीपिका , अनीता, अनुपमा, जगदीश, राहुल, मृदुला, आख्या, सुमन, लक्ष्मी , सीमा, बीना,
सुधा सैनी , ममता, सुनीता सिंह, लीला, रूमी , शालिनी त्रिपाठी , नीलम , फहीम आदि शिक्षकों के सहयोग से न्याय पंचायत स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता सम्पन्न हुई ।
Comments