आठवीं राष्ट्रीय बैटल स्पोर्ट्स डांस चैंपियनशिप के लिए यू पी से टीम हो रही रवाना

PPN NEWS
लखनऊ।
आठवीं राष्ट्रीय बैटल स्पोर्ट्स डांस चैंपियनशिप के लिए यू पी से टीम हो रही रवाना
मुंबई के थाने में आगामी 21- 22 जनवरी को होने वाली आठवीं राष्ट्रीय बैटल स्पोर्ट्स डांस चैंपियनशिप के लिए रवाना होने वाली यूपी टीम के लिए केडी सिंह बाबू स्टेडियम में सेंड ऑफ सेरिमनी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर यूपी बैटल स्पोर्ट्स डांस के चेयरमैन रामानुज दीक्षित , अध्यक्ष नीरज जैन, यूपी ओलंपिक संघ के सचिव आनंदेश्वर पांडे , विनीत बिसारिया, सीईओ के वी पंत, तुषार कोहली, विनय कुमार, वैभव स्वर्णकार, अमित दीक्षित तथा संगठन के सचिव कमल जोशी जी ने सभी खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए यूपी के लिए अधिक से अधिक पदक लाने की कामना की। इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है :
संदिग्धा मालवीय, अवजित वैश्य, क्षीयशि विश्वकर्मा, सगुन विश्वकर्मा, प्रतिभा मिश्रा,आयुष बाजपेई, रचित पटेल, ममता गौतम ,तनिष्क बंसल, संरिद्धि पोदार
Comments