"शांति का संदेश" देते हुए दि लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट में मनाया गया " महात्मा गांधी का जन्मदिन"

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
लखनऊ।
रिपोर्ट इजहार अहमद
"शांति का संदेश" देते हुए दि लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट में मनाया गया " महात्मा गांधी का जन्मदिन"
वैसे तो 2 अक्टूबर को गांधी जी का जन्मदिन भारत में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है । आज के इस दिन सरकारी कार्यालयों से लेकर राजनीतिक पार्टियों तक के गलियारों में गांधी जी के जन्मदिन को बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है ।
आज के इस दिन को और अधिक महत्वपूर्ण बनाने में शिक्षण संस्थाएं भी पीछे नहीं रहते हैं । इसी क्रम में शनिवार को गांधी जी का जन्मदिन दि लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट में रन फॉर पीस के तहत मनाया गया ।
गांधी जी के जन्मदिन के मौके पर दि लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट में मैराथन का आयोजन किया गया। इस मैराथन का आयोजन करने का उद्देश्य समाज को शांति का संदेश देना है।
इस मैराथन में कॉलेजिएट के करीब 200 बच्चों ने भाग लिया। विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों ने इस मैराथन में भाग लिया। बालकों के लिए यह मैराथन 5 किलोमीटर की दूरी तथा बालिकाओं के लिए 3 किलोमीटर की दूरी निर्धारित की गई थी।
इस मैराथन की शुरुआत कॉलेजिएट के निदेशक डॉ जावेद आलम खान ने सुबह 5:20 पर झंडी दिखाकर की।
डॉक्टर जावेद आलम ने सुबह सुबह बच्चों का जोश देखकर उनका उत्साहवर्धन किया।
डॉक्टर खान ने बताया की इस तरह के आयोजन से समाज में शांति का संदेश जाता है और वहीं दूसरी तरफ बच्चों में शैक्षिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास भी बढ़ता है ।इस तरह के आयोजन से बच्चे अपने तन को भी स्वस्थ रख सकते हैं।
Comments