लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट में गांधी जयंती के अवसर पर हुआ मैराथन

PPN NEWSलखनऊ।सुरेन्द्र शुक्ला की रिपोर्ट
लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट में गांधी जयंती के अवसर पर हुआ मैराथन
स्वस्थ तन में स्वस्थ मन रहता है । यह कहावत यूं ही नहीं चरितार्थ होती है । अगर आपका शरीर स्वस्थ है तो आपका मन भी स्वस्थ रहेगा । शरीर को स्वस्थ रखने के लिए विभिन्न प्रकार के शारीरिक काम किए जाते हैं । ऐसे ही शरीर को स्वस्थ रखने के लिए व्यक्तिगत तौर से लेकर संस्थाएं भी काफी आगे रहती हैं । इसी कड़ी में छात्र-छात्राओं के सेहत का ध्यान रखते हुए दि लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट जोपलिंग रोड पर स्थित स्कूल ने गांधी जयंती के अवसर पर एक मैराथन का आयोजन किया।
एम्बर सदन ने अन्तर सदन मैराथन 2023 की ट्राफी पर अपना कब्जा कर लिया। ये मैराथन शान्ति के लिये दौड़ ‘दि लखनऊ पब्लिक कालिजिएट‘ की शाखा 3, जाॅपलिंग रोड में आयोजित की गयी।
ये प्रतियोगिता गाँधी जयन्ती के अवसर पर 2 अक्टूबर 2023 को आयोजित की गयी जिसमें विद्यालय के लगभग 300 विद्यार्थियों जिनकी उम्र 9 से 16 वर्ष तक होगी, पूर्व छात्र, अभिभावक, और बुजुर्गांे ने बढ़ चढ़ कर पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया।
छात्र के लिये 5 कि0मी0 की दूरी तथा छात्राओं के लिये 3 कि0मी0 की दूरी बालिकाओं द्वारा तय की जानी तय की गयी। इस वर्ष दोनों ग्रुप ने एक अलग ही रिकाॅर्ड बनाया।
इस वर्ष पहली बार पूर्व छात्र, अभिभावक, और बुजुर्गो के लिये एक अलग कैटगरी बनायी गयी थी जिसमें सभी ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया।
विद्यालय के संयुक्त निदेशक एवं प्रधानाचार्य डा0 जावेद आलम खां ने इस दिन प्रातः 5ः20 पर हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ का शुभारम्भ किया।
इस दौड़ के विजेताओं के नाम इस प्रकार है:-
छात्र अण्डर 9
प्रथम: आद्विक पाण्डेय
द्वितीय: अर्श श्रीवास्तव
तृतीय: अर्थव श्रीवास्तव
छात्रायें अण्डर 9
प्रथम: श्रेष्ठा हार्दिया
द्वितीय: तनिष्का
तृतीय: आद्या गौड़
छात्र अण्डर 11
प्रथम: अब्दुल रहमान
द्वितीय: ईशान चैरसिया
तृतीय: मो0 अजमत
छात्रायें अण्डर 11
प्रथम: आराध्या पाण्डेय
द्वितीय: विदीशा पाण्डेय
तृतीय: सुचित भारती
छात्र अण्डर 13
Comments