दि लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट ने आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मैराथॉन का कराया आयोजन

PPN NEWS
लखनऊ।
रिपोर्ट सुरेंद्र शुक्ला
एम्बर सदन के विद्यार्थियों ने मैराथन प्रतियोगिता में मचाया धमाल
रविवार को २ अक्टूबर, २०२२ को 'दि लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट' की जॉपलिंग रोड शाखा के विद्यार्थियों द्वारा महात्मा गांधी जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत एक दौड़ (मैराथन) का आयोजन किया गया।
विद्यालय के निदेशक डॉक्टर जावेद आलम खान के द्वारा प्रातः ५ बजकर ३० मिनट पर हरी झंडी दिखाकर इस दौड़ का शुभारंभ हुआ।
इस मैराथन प्रतियोगिता में विद्यालय के लगभग २०० विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर बालिकाओं द्वारा ३ किलोमीटर तथा बालकों द्वारा ५ किलोमीटर की दूरी तय किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसमें अण्डर ११, १३ एवं १५ वर्ष के छात्र तथा छात्राओं ने अत्यंत उत्साहपूर्वक भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
अण्डर ११ ग्रुप में अब्दुल रहमान एवं अजीता सिंह नेए अण्डर १३ ग्रुप में अच्चतम रिचार्या और अंकिता यादव ने अण्डर १५ ग्रुप में मो0 ताहा तथा अनुष्का सिंह ने तथा ओपन ग्रुप में अर्चित गुप्ता तथा मिमांशा त्रिपाठी ने प्रथम स्थान प्राप्त किए और अंत में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया।
Comments