उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम से अनिल गुप्ता बने MAN OF THE MATCH

PPN NEWS
लखनऊ।
अक़ील अहमद
उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम से अनिल गुप्ता बने MAN OF THE MATCH
लखनऊ में अविशा स्पोर्टिंग द्वारा क्रिकेट प्रतोयिगता का आयोजन सोमवार को किया गया। इस आयोजित किये गए क्रिकेट प्रतोयिगता में उत्तर प्रदेश पुलिस टीम ने लखनऊ मावेरिक्स टीम को 7 विकेट से मात देकर टूर्नामेंट में विजयी बना।
उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम से अनिल गुप्ता MAN OF THE MATCH बने । उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम को अविशा स्पोर्टिंग की तरफ से 40000 का नगद इनाम एवं ट्रॉफी इनाम में दी गयी और लखनऊ मावेरिक्स की टीम को उपविजेता बनने पर 15000 का नगद इनाम एवं ट्रॉफी दी गई।
फैज़ान (उत्तर प्रदेश पुलिस) को सर्वश्रेष्ठ खिलाडी का पुरूस्कार, वैभव त्यागी को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, कृष्णा सिंह को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़, कपिल गुप्ता को सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर एवं अतुल चौहान को सर्वश्रेष्ठ फील्डर का पुरूस्कार अविशा स्पोर्टिंग द्वारा दिया गया।
Comments