54वीं सीनियर राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता महिला व पुरुष टीम का के•डी•सिंह स्टेडियम में होगा ट्रायल

ppn news
54वीं सीनियर राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता महिला व पुरुष टीम का के•डी•सिंह स्टेडियम में होगा ट्रायल
खेल जगत की दुनिया में खो-खो का खेल अपने आप में अनोखा खेल है,
इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश खो-खो अंतरिम कमेटी के द्वारा उत्तर प्रदेश में महिला व पुरुष टीम के प्रतिभागियों के चयन के लिए के•डी•सिंह स्टेडियम बाराबंकी में दिनांक 3 मार्च 2021 को सुबह 10:00 बजे से ट्रायल लिया जाएगा।
इस बात की जानकारी लखनऊ जिला खो-खो संघ के सचिव अजीत सिंह यादव ने दी।
उन्होंने बताया कि इस ट्रायल में चयनित होने वाले उत्तर प्रदेश के सभी जनपद से चार-चार खिलाड़ियों को ट्रायल में भेजा जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी खिलाड़ियों को खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के ऑनलाइन प्लेयर पर रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है।
जिन खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन नहीं होगा वह इस ट्रायल में भाग नहीं ले सकते हैं।
साथ ही साथ सभी प्रतिभागियों को कोविड-19 की जांच रिपोर्ट के साथ अपने आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र,चार फोटो एवं जन्म प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा।
इस ट्रायल में किसी भी प्रतिभागी को किसी भी प्रकार का भत्ता नहीं दिया जाएगा।
खो-खो प्रतियोगिता ट्रायल से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आयोजन के संयोजक धीरेन्द्र कुमार वर्मा 9838898947,श्री मती ऋतु पाठक 9838545141 के
इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
Comments