दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
- Posted By: Alopi Shankar
- खेल
- Updated: 16 March, 2021 21:35
- 1615

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज
रिपोर्ट - धीरज शर्मा
दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
मेजा/प्रयागराज। जूनियर (अंडर-18) बालकों की दो दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता कल दिनांक 17 मार्च से तहसील मेजा के गांव समहन(टिकुरी) स्थित प्राथमिक विद्यालय के क्रीडांगन में आयोजित की गई है। डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन,प्रयागराज के महासचिव आर.पी.शुक्ला के अनुसार उक्त प्रतियोगिता में वही खिलाड़ी भाग लेंगे,जिनकी जन्मतिथि 1 जनवरी 2003 अथवा उसके बाद की होगी। भाग लेने की इच्छुक टीमों के खिलाड़ी अपने मूल आधार कार्ड व जन्मतिथि प्रमाण पत्र के साथ निर्देशित क्रीड़ास्थल पर पहुंचकर प्रात:10 बजे तक आयोजन सचिव बागीस द्विवेदी अथवा जितेंद्र कुमार पटेल से संपर्क करें।
Comments