डे नाईट वॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
संवाददाता इन्तजार अहमद
डे नाईट वॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ।
जगदीशपुर /अमेठी
जगदीशपुर क्षेत्र मे बालीबाल खेल के लोकप्रिय स्थान सिन्दुरवा के पूरे छिटई के खेल मैदान परिसर में शुक्रवार को अशरफिया क्लब की ओर से एकदिवसीय रात्रिकालीन वॉलीबाल प्रतियोगिता का आगाज हुआ। जिसमें
उद्घाटन कांग्रेसी नेता मोहम्मद नईम,पूर्व विधायक राधेश्याम कन्नौजिया ,प्रधान सुहैल ,जिला पंचायत सदस्य व कांग्रेस प्रभारी विजय पासी, जिला पंचायत प्रत्याशी मोहम्मद तस्लीम एंव वयोवृद्ध कांग्रेसी नेता इसराक प्रधान ने किया।
आयोजक कमेटी अध्यक्ष अकील खान ने बताया कि इस नाक आऊट बालीबाल प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में सदर लखनऊ ने रायबरेली टीम को हराया। इसमें कुल 8 टीमों ने भाग लिया। मैच देर रात तक चलेगा। इस दौरान जैद ठाकुर ,अकील अहमद ,आरिफ हुसैन, कमर खान ,मैच निर्णायक तारकेश्वर सिंह ,हाजी अमीन खान, अकरम खान ,मो0 नफीस, मुन्ना भाई (रब्बी)मौलाना इलियास खान समेत अन्य लोग रहे।
Comments