लखनऊ डीएसडी रोमांचक मैच में रायबरेली व बॉम्बे को हरा पहुंची फाइनल में

पी पी एन न्यूज
लखनऊ डीएसडी रोमांचक मैच में रायबरेली व बॉम्बे को हरा पहुंची फाइनल में
पिछले सीजन की विजेता को करीबी मुकाबले में दी लखनऊ ने मात
(कमलेन्द्र सिंह)
किशनपुर/फतेहपुर
किशनपुर कस्बे में आयोजित किशनपुर प्रीमियमर लीग में जिले सहित 5 राज्यों की दूर दराज से आए हुई टीमों में से लगभग 28 टीमों की सहभागिता से किशनपुर कस्बे में चल रहे कैनवास क्रिकेट टूर्नामेंट के रोमांचक शानदार मुकाबले में आज लखनऊ की डीएसडी टीम और रायबरेली के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें कड़ाके की ठंड में दर्शकों की भीड़ से चारों ओर मैदान खचाखच भरा रहा।
टास जीतकर बल्लेबाजी के लिए उतरी रायबरेली ने 15 ओवर के निश्चित समय में 157 रन का मामूली स्कोर खड़ा किया जिसमे शहवाज और विशाल ने पारी की शुरुवात की लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे जिससे टीम एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही जवाब में उतरी लखनऊ टीम ने पहले ही गेंद से आक्रामक शॉट लगाते दिखे रायबरेली की तरफ से काफी मिस फिल्ल्डिंग दिखी और चार से पांच कैच छोड़े जिससे बल्लेबाजों ने जीवनदान का भरपूर अवसर उठाया और 3 विकेट से मैच को अपने नाम किया लखनऊ की तरफ से शहबाज,विशाल,महेश,अरविंद और बलराम ने आक्रामक तरीके से मैच को नजदीक तक पहुंचा कर टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया 18 गेंद पर ताबड़तोड़ 48 रन बनाने वाले शहबाज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आचार्य महेशानंद द्वारा चांदी की नोट दी गयी इस मौके पर कमेटी के सभी कार्यकर्ताओं सहित दर्शक गण मौजूद रहे।
Comments