यू पी ओलंपिक एसोसिएशन ने उत्तर प्रदेश बैटल स्पोर्ट्स डांस एसोसिएशन को मान्यता प्रदान की

PPN NEWS
उत्तर प्रदेश
यू पी ओलंपिक एसोसिएशन ने उत्तर प्रदेश बैटल स्पोर्ट्स डांस एसोसिएशन को मान्यता प्रदान की
उत्तर प्रदेश बैटल स्पोर्ट्स डांस एसोसिएशन को यू पी ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा मान्यता प्रदान की गई, जिसमें डॉक्टर नीरज जैन को अध्यक्ष रामानुज दीक्षित को चेयरमैन और कमल जोशी को महामंत्री बनाया गया, कन्वेनर वैभव स्वर्णकार रहेंगे। उक्त जानकारी बैटल स्पोर्ट्स डांस के प्रदेश महामंत्री कमल जोशी ने दी।
बैटल स्पोर्ट्स डांस को एसजीएफआई द्वारा अपने खेल कैलेंडर में शामिल किया जा चुका है। बैटल डांस स्पोर्ट्स संगठन उत्तर प्रदेश में जनपद स्तर पर स्पोर्ट्स डांस की प्रतियोगिताओं द्वारा प्रतिभाओं को तलाशने तथा तराशने का कार्य लगातार कर रहा है।
बैटल स्पोर्ट्स डांस के खिलाड़ियों ने यूपी ओलंपिक संघ द्वारा मान्यता मिलने पर खेल में भविष्य की संभावनाओं के प्रति हर्ष उल्लास प्रकट करते हुए अन्य खिलाड़ियों को बधाई दी है।
इस अवसर पर बैटल स्पोर्ट्स डांस एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ नीरज जैन, चेयरमैन रामानुज दीक्षित, सीईओ के बी पंत, महासचिव कमल जोशी, कोषा अध्यक्ष विनय कुमार उपाध्यक्ष सदन यादव, कन्वेयर वैभव स्वर्णकार जी को डॉक्टर आनंदेश्वर पांडे जी महासचिव यूपी ओलंपिक संघ, डॉ सैयद रफत महासचिव लखनऊ ओलंपिक संघ, प्रोफेसर मनोज दीक्षित अध्यक्ष सवात् संघ, जसपाल सिंह सचिव उत्तर प्रदेश कराटे संघ, अमित दीक्षित फिल्म निर्देशक व अभिनेता, डॉ कुमकुम धर विश्व विख्यात नृत्यांगना, तथा कला अमृत सिन्हा जी एवं नुपूर सिंह ने भी बधाइयां दी।
Comments