पांचवें अंतराष्ट्रीय मल्लखंब दिवस पर खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन

PPN NEWS
रिपोर्ट नीरज उपाध्याय
पांचवें अंतराष्ट्रीय मल्लखंब दिवस पर खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन
15 जून को हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी अंतर्राष्ट्रीय मल्लखंब दिवस मनाया गया ।इसी उपलक्ष्य में आज के दिन एमेच्योर मल्लखंब एसोसिशन उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मल्लखंब दिवस मनाया गया। मुख्यत:आगरा,ललितपुर,कानपुर,वाराणसी, अयोध्या आदि जिलों में अंतर्राष्ट्रीय मल्लखंब दिवस मनाया गया।इस दिवस के आयोजन के लिए सभी जिलों के जिला मल्लखंब संघ को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहा गया।जिला मल्लखंब संघ झांसी द्वारा गहोई वैश्य धर्मशाला में पूजन एवम हवन किया। खिलाड़ियों के द्वारा मल्लखंब का सूक्ष्म प्रदर्शन भी किया गया। तथा हवन एवम पूजन करके मल्लखंब के गुरु हनुमान जी से जल्द ही इस कोरोना महामारी खत्म करने का भी आवाह्न किया। सभी खिलाड़ियों एवम अतिथियों को प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर एमेच्योर मल्लखंब एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्री संजीव सरावगी, सचिव रवि प्रकाश,प्रकाश नौगरिया अध्यक्ष गहाई वैश्य धर्मशाला ,कोषाध्यक्ष अनिल पटेल, ब्रजेश द्विवेदी,नागेंद्र वर्मा,रंजीत परिहार,ममता चौरसिया,आरुषि राज पटेल,ऋतु प्रजापति, मीत राय,धीरज वर्मा, धर्म सिंह,कृष्ण कुमार त्रिपाठी,मनीष कोष्टा,आदित्य राजे,अली,अभिषेक,आयुष, गोलू,सुमित, रायकवार,देव,अभय, तनु गौतम,मुस्कान,गुनगुन,दीपशिखा, रिया,सोनिया, शिवानी पाठक,चंचल पाठक,स्प्रहा, इति,राधा, अनुज,वचन आदि उपस्थित रहे।
Comments