अर्जुन क्रिकेट लीग सीज़न 1 का हुआ उद्घाटन

PPN NEWS
लखनऊ।
अर्जुन क्रिकेट लीग सीज़न 1 का हुआ उद्घाटन
राजशील महिला कल्याण समिति के प्रांगण में मेगा ट्रेंड क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित U-12 अर्जुन क्रिकेट के लीग सीज़न 1 का उद्घाटन दिनांक 12 जून 2023 को मल्टी ऐक्टिविटी स्टेडियम लखनऊ में हुआ।
इस उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर अंडर 19 इंडिया प्लेयर आइपिल प्लेयर रविकांत शुक्ला तथा विशेष अतिथि के तौर पर मेडिक्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉक्टर रोहित भदौरिया और बिफोर यू हुंडई के ऑनर मिस्टर सौरभ सिंह मौजूद थे।
उद्घाटन का पहला मैच पर्पल सी स्पोर्ट्स क्लब बनाम मैरीनर स्पोट्स क्लब के बीच हुआ जिसमे मैरीनर स्पोर्ट्स क्लब ने पर्पल सी स्पोर्ट्स क्लब को 118 रन से हराया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए मैरीनर्स स्पोर्ट्स क्लब ने निर्धारित 30 ओवरों ने 7 विकेट खोकर 251 रन बनाए, मगर पर्पल सी क्रिकेट क्लब 26.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 133 रन ही बना सके।
मैन ऑफ द मैच उत्कर्ष रहे जिसने 79 गेंदों में 132 रन बनाए
बेस्ट बॉलर वर्चस्व जिसने 6 ओवर मैं 30 रन देकर 5 विकेट झटके
बेस्ट बैट्समैन श्रेयांश पोरवाल
गेमचेंजर ईशान रहे ।
Comments