दि लखनऊ पब्लिक कॉलेजीएट में मनाया गया ऑनलाइन यलो डे सेलिब्रेशन
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 22 June, 2020 15:11
- 1287

prakash prabhaw news
लखनऊ।
रिर्पोट - इजहार अहमद
दि लखनऊ पब्लिक कॉलेजीएट में मनाया गया ऑनलाइन यलो डे सेलिब्रेशन
जीवन सिखाने व सीखने का कोई ना कोई माध्यम खोज ही लेता है। आज का युग तकनीक का है। परोक्ष कक्षा अर्थात ऑनलाइन क्लासेज शिक्षण का नवीन व मौलिक माध्यम बनकर उभरा है। दि लखनऊ पब्लिक कॉलेजीएट सदैव से ही नए प्रयासों को अपनाने, छात्रों की रचनात्मक क्षमता और योग्यता को निखारने के लिए सबल मंच प्रदान करने का पक्षधर रहा है। 22 जुलाई 2020 को दोनों शाखाओं में यलो डे का आयोजन किया गया । प्रथम बार आयोजित ऑनलाइन सेलिब्रेशन में छात्रों ने अभूतपूर्व उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया।
प्रत्येक वर्ष विद्यालय प्रांगण में आयोजित होने वाले यलो डे का उद्देश्य छात्रों को पीले रंग का ज्ञान प्रदान करना है। इसका उद्देश्य पीले रंग का ज्ञान करवाना तथा तकनीकी क्षमता का ज्ञान करवाना है। इन गतिविधियों का उद्देश्य मात्र मनोरंजन नहीं है वरन् छात्रों को चुनौतियों का सामना करना सिखाना और उत्तममानव बनाना भी है।
इस अवसर पर नर्सरी व के.जी. के समस्त छात्रों ने कविता पाठ, नृत्य व गीत में भाग लिया और नैतिक मूल्यों पर आधारित कहानी का भी श्रवण किया। छोटी-छोटी कलात्मक कृतियों का निर्माण करना सीखा। सीखने सिखाने की यह प्रक्रिया बड़ी अनोखी थी जिसका छात्रों पर लंबे समय तक प्रभाव रहेगा। कॉलेजीएट के प्रबंधक डॉ. जावेद आलम खान ने शिक्षक मंडल के सार्थक प्रसाद प्रयासों की भूरि -भूरि प्रशंसा की। साथ ही अभिभावकों व छात्रों को ‘घर पर रहें ,सुरक्षित रहें‘ की सलाह भी दी।
Comments