गेंहू खरीद केंद्र में भरा पानी , भीग कर खराब हो रहा है सरकारी गेंहू
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 11 June, 2021 09:13
- 1499

प्रकाश प्रभाव न्यूज
जून-10-06-2021
रिपोर्ट-अनिल कुमार
गेंहू खरीद केंद्र में भरा पानी , भीग कर खराब हो रहा है सरकारी गेंहू
कौशाम्बी। मंझनपुर तहसील क्षेत्र के विजिया चौराहे पर स्थित हाट शाखा कौशाम्बी के गेहूं खरीद केंद्र में पानी भर गया है जिससे खरीद केंद्र में मौजूद सरकारी गेहूं और किसानों का गेहूं भीग कर नष्ट हो रहा है कई दिनों से भीग रहे गेहूं को सुरक्षित करने का प्रयास विपणन निरीक्षक द्वारा नहीं किया गया है जिससे सरकार को भी लाखों रुपए का जहां नुकसान हो रहा है वहीं किसानों की भी गाढ़ी कमाई की उपज बर्बाद हो रही है इस गेहूं खरीद केंद्र में केंद्र प्रभारी की लापरवाही खुलेआम देखने को मिल रही है खरीद केंद्र से केंद्र प्रभारी गायब हो जाते हैं खरीद केंद्र की पूरी व्यवस्था का जिम्मा कुछ कर्मचारियों के सहारे केंद्र प्रभारी छोड़ देते हैं केंद्र प्रभारी की लापरवाही के चलते सरकार द्वारा खरीदे गए गेहूं और के किसानों की उपज भीग कर नष्ट हो रही है जो सरकारी व्यवस्था पर बड़ा सवाल है और गेहूं भीगने के मामले में यदि आला अधिकारियों ने जांच कराई तो केंद्र प्रभारी पर गाज गिरना तय है।
Comments