विधायक रोशनलाल की कथित पुत्र वधू सरिता यादव भी लड़ेंगी तिलहर विधानसभा से चुनाव
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 28 January, 2022 17:51
- 1064

प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर मोबाइल नंबर 9651 12 2968
विधायक रोशनलाल की कथित पुत्र वधू सरिता यादव भी लड़ेंगी तिलहर विधानसभा से चुनाव
राष्ट्रीय समाज पार्टी से दाखिल किया नामांकन
शाहजहांपुर / तिलहर विधायक रोशनलाल वर्मा भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हुए।जनपद की अहम सीट माने जाने वाली तिलहर विधानसभा से राष्ट्रीय समाज पार्टी से रोशन लाल की पुत्रवधू सरिता यादव ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया है। शाहजहांपुर जिले के तिलहर विधानसभा चर्चित विधानसभा है इसी विधानसभा से विधायक रोशन लाल वर्मा की पुत्रवधू सरिता यादव भी ताल ठोक रही हैं
नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद सरिता यादव ने पत्रकारों से कहा मेरे ससुर विधायक रोशनलाल वर्मा ने गरीब महिलाओं दलितों मुस्लिमों यादवों को बहुत ही परेशान किया है और लोगों की जमीनों पर कब्जा किया मेरी भी जमीन उन्होंने कब्जे में कर ली है इसलिए मैंने चुनाव लड़ने का मन बनाया है। चुनाव मैदान में आकर अपने ससुर को करारा जवाब देकर जनता की सेवा कर सकूं और बताया की क्षेत्र की जनता से मुझे अपार स्नेह मिल रहा है
आपको अवगत कराते चलें कि तिलहर विधानसभा से सपा से चुनाव लड़ रहे विधायक रोशन लाल वर्मा के बेटे विनोद वर्मा ब्रह्मा की मौत हो चुकी है और सरिता यादव का दावा है कि वह उसकी पत्नी है। सरिता यादव ने अपने कथित ससुर रोशन लाल वर्मा पर दुष्कर्म जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे। विनोद वर्मा की मौत के बाद सरिता यादव कई बार अपने ससुर के विरुद्ध धरना प्रदर्शन भी कर चुकी हैं।
Comments