विधानसभावार नामांकन पत्रों का वितरण
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 21 January, 2022 21:54
- 548

प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
विधानसभावार नामांकन पत्रों का वितरण
शाहजहाँपुर । दिनांक 21.01.2022 को विधानसभावार नामांकन पत्रों का वितरण किया गया। 131 कटरा विधानसभा में कुल 07 उम्मीदवारों को नामांकन पत्र वितरित किये गये। भाजपा से वीर विक्रम सिंह, सपा से राजेश यादव एवं पांच निर्दलीय उम्मीदवारों के समर्थकों द्वारा नामांकन लिए गये। 132 जलालाबाद विधानसभा मे कुल 5 नामांकन पत्र वितरित किये गये। 133 तिलहर विधानसभा में कुल 08 नामांकन पत्र बसपा,सपा,भारतीय कृषक दल,शिवसेना शेष चार निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक नामांकन पत्र वितरित किये गये।134 विधानसभा पुवाया मे कुल 04 नामांकन पत्र वितरित किये गये जिसमें कांग्रेस से अनुज कुमारी, भाजपा चेतराम,आजाद पार्टी सुधा देवी,ओमकार निर्दलीय उम्मीदवार ने नामांकन पत्र मंगवाए। 135 विधानसभा शाहजहांपुर मे कुल 08 नामांकन पत्र वितरित किये गये जिसमें सपा से तनवीर, भाजपा से सुरेश कुमार खन्ना,भारतीय कृषक दल शेष अन्य निर्दलीय उम्मीदवार के लोग नामांकन पत्र लेकर गये 136 विधानसभा ददरौल मे कुल 9 नामांकन पत्र वितरित किये गये जिसमें भाजपा से मानवेन्द्र सिंह, सपा राजेश वर्मा, राष्ट्रीय महान गणतंत्र पार्टी मुकेश,जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी से प्रताप सिंह, जन अधिकार पार्टी से प्रदीप कुमार,शेष निर्दलीय उम्मीदवारो ने नामांकन लिए। सभी विधान सभाओं में नामांकन दाखिल शून्य रहा।
Comments