विद्युत व्यवस्था आक्रोशित जनता ने मूरतगंज राष्ट्रीय राजमार्ग किया जाम
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 29 July, 2022 00:06
- 1177

PPN NEWS
ब्यूरो रवि कांत
विद्युत व्यवस्था आक्रोशित जनता ने मूरतगंज राष्ट्रीय राजमार्ग किया जाम
मौके पर पहुंची क्षेत्राधिकारी ने समझा बुझाकर दिया आश्वासन
सीओ सिराथू की मेहनत लाई रंग 3 घंटे के बाद बिजली सप्लाई हुई चालू
मूरतगंज, कौशाम्बी। स्थानीय क्षेत्र में पिछले तकरीबन छह दिनों से विद्युत व्यवस्था पूरी तरह चरमा सी गई है। विद्युत व्यवस्था की बदहाल हालत से नाराज क्षेत्रीय जनता ने बृहस्पतिवार को मूरतगंज कस्बे में एकत्रित होकर विभाग के प्रति मोर्चा खोला। इतना ही नहीं राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। हालांकि सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया
यहां पर बताना जरूरी होगा कि इन दिनों विद्युत व्यवस्थ पूरे जिले में बदहाल हो चुकी है। क्षेत्र के नगर हों या फिर ग्रामीणांचल ट्रिपिंग को लेकर उपभोक्ता हैरान परेशान हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि मूरतगंज क्षेत्र में पिछले तकरीबन छह दिनों से विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है। हालांकि इसकी शिकायत इलाकाई उपभोक्ताओं ने विभागीय जिम्मेदारों से किया था, लेकिन कोई ठोस हल न निकलता देख गुरूवार को सड़क जाम करने का ग्रामीणों ने फैसला लिया।
तकरीबन एक घंटा सड़क पर जाम लगा रहा। जानकारी होने पर पहुंची क्षेत्राधिकारी ने आक्रोशित लोगों को समझा इतना ही नहीं उन्होंने विभागीय अफसरों से वार्ता कर जल्द समस्या का निस्तारण कराए जाने का भी आश्वासन दिया। हालांकि लोगों ने क्षेत्राधिकारी के आश्वासन के बाद जाम हटाया दिया गया।
Comments