विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं को दूर करने में जुटा विद्युत विभाग
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 13 June, 2022 22:37
- 1751

PPN NEWS
विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं को दूर करने में जुटा विद्युत विभाग
मोहनलालगंज, लखनऊ।
रिपोर्ट- सरोज यादव।
प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों को पल भर में दूर करने के लिए विद्युत विभाग इन दिनों बिजली आपूर्ति में बाधा, वोल्टेज की समस्या, मीटर में गड़बड़ी, मीटर बदलना, बिलिंग की समस्या, कनेक्शन काटने या जोड़ने, और कनेक्शन लोड घटाने या बढ़ाने जैसी तमाम शिकायतों को सुनने और इन्हें दूर करने की कवायद में जुटा है।मोहनलालगंज उपकेन्द्र में भी लो वोल्टेज, बिजली की आंख मिचौली, बिल में गड़बड़ी सहित उपभोक्ताओं की अन्य समस्याओं को दूर करने के दिशा में विद्युत विभाग की कसरत निरंतर जारी है।
हालांकि उपभोक्ताओं की समस्या को दूर करने में विद्युत विभाग की सक्रियता भी सामने आ रही है। इस दिशा में विद्युत विभाग के एसडीओ सतविंदर यादव व जेई आशुतोष का प्रयास भी लगातार जारी है। खासकर गर्मी के इन दिनों में विद्युत आपूर्ति में आ रही कठिनाई सहित विभागीय अन्य समस्याओं को दूर करने के लिए सोमवार को मऊ गांव में अभियान चलाकर कार्य कराया गया। करीब चार घंटे की कवायद के बाद विद्युत विभाग की टीम द्वारा काफी सुधार कर दिया गया है।
मोहनलालगंज उपकेंद्र के एसडीओ सतविंदर यादव ने बताया कि आज काफी हद तक मऊ गांव की समस्याओं को दूर कर दिया गया है। मऊ गांव के 250 केवीए के ट्रांसफार्मर के फ्यूज पेटी के कनेक्शन सही कराए गए और जर्जर लीडों को चेंज कराकर लोड बैलेंसिंग कराई गई।
एसडीओ ने बताया कि शेष बचे कार्यों को अन्य दिवसों में कराकर विद्युत व्यवस्था को पूरी तरह चुस्त दुरुस्त किया जाएगा। इस मौके पर लाइन मैन शिवकुमार, सुजीत सैनी, महानंद, राजेश, लालजी व राम किशोर समेत विद्युत विभाग की टीम मौजूद रही।
Comments