विद्युत लाइन खराब, 80 गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 19 May, 2020 09:44
- 1789

प्रकाश प्रभाव न्यूज
विशाल अवस्थी की रिपोर्ट
विद्युत लाइन खराब, 80 गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित
18 मई 2020
बहराइच। जरवल विद्युत उपकेंद्र की इनकमिंग बिजली सप्लाई का केबल सोमवार को सुबह जल गया, जिससे करीब 80 गांवों की बिजली सप्लाई ठप हो गई है। सूचना पाकर पहुंची इंजीनियरों की टीम फॉल्ट दुरुस्त करने में लगी है। पावर कॉर्पोरेशन के अधिकारियों के मुताबिक देर रात तक बिजली सप्लाई बहाल हो जाएगी। वहीं, बिजली आपूर्ति बाधित होने से भीषण गर्मी में लोगों को दिक्कतें हो रही हैं। बिजली न मिलने से इन गांवों की तीन लाख आबादी प्रभावित है।
जरवल विद्युत उपकेंद्र के 33/11 एचटी लाइन के इनकमिंग केबल में सोमवार को तड़के तीन बजे आग लग गई। आग लगने से केबल जलने लगा। इससे उपकेंद्र में तैनात कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। केबल जल जाने से क्षेत्र की बिजली सप्लाई बाधित हो गई। लोगों ने बिजली न आने का कारण अधिकारियों से पूछना शुरू किया, तब पता चला कि इनकमिंग केबल जल गया है। कर्मचारियों ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। इसके बाद इंजीनियरों की टीम केबल दुरुस्त करने में लग गई है।
केबल जलने से नगर पंचायत जरवल, मनेहरा, धनसरी, परसोहर, मदारपुर, गोंदौरा, जोतौरा, बंभौरा, तपेसिपाह, हसना, बीबीपुर, उपधी सहित करीब 80 गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित है। बिजली न मिलने से लगभग तीन लाख ग्रामीण भीषण गर्मी में परेशान हैं। इस मामले में उपखंड अधिकारी योगेंद्र यादव ने बताया कि जिला मुख्यालय से केबल मंगवाया गया है। इंजीनियर की टीम केबल बदलने में लगी है। उम्मीद है कि देर रात तक बिजली सप्लाई बहाल हो जाएगी।
Comments