वैक्सीनेशन सेंटरों का निरीक्षण
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 20 January, 2022 20:35
- 638

प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
वैक्सीनेशन सेंटरों का निरीक्षण
शाहजहाँपुर। कोविड वैक्सीनेशन के शत प्रतिशत लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह हर रोज कोविड वैक्सीनेशन सेंटरों का निरीक्षण करते हैं। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी ने जनपद के बहादुरपुरा, संगिनी मैरिज लॉन में चल रहे वैक्सीनेशन सेंटर व हयात पुरा शिव मंदिर में किए जा रहे वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान सीएचओ, एएनएम, कोटेदार आदि मौजूद थे। जिलाधिकारी ने मौजूद सीएचओ से वैक्सीनेशन की प्रगति के संबंध में जानकारी ली, सी एच ओ ने जानकारी दी कि वैक्सीनेशन सुचारू रूप से चल रहा है, एएनएम व कोटेदार भी घर घर जाकर लोगों से वैक्सीनेशन करवाने हेतु संपर्क कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि वैक्सीनेशन की गति में तेजी लाई जाए, उन्होंने कहा शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने हेतु अधिक से अधिक वैक्सीनेशन करना है, जिलाधिकारी ने जनता से अपील की है कि जिनका वैक्सीनेशन नहीं हुआ है वह पास के वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंच कर अपना वैक्सीनेशन जरूर करवाएं यदि वैक्सीनेशन की पहली डोज लगवा ली है तो दूसरी डोज भी लगवा ले। कोरोनावायरस से बचाव हेतु वैक्सीनेशन बहुत ही आवश्यक है, वैक्सीनेशन जरूर करवाएं। उन्होंने कहा है कि कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करते रहे, मुंह पर मास्क लगाकर रखें, हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहे।
Comments