विकासखंड मोहनलालगंज के अंतर्गत समेसी ग्राम पंचायत विकास कार्यों में कर रही खरा उतरने का लगातार प्रयास

विकासखंड मोहनलालगंज के अंतर्गत समेसी ग्राम पंचायत विकास कार्यों में कर रही खरा उतरने का लगातार प्रयास

विकासखंड मोहनलालगंज के अंतर्गत समेसी ग्राम पंचायत विकास कार्यों में कर रही खरा उतरने का लगातार प्रयास


संवाददाता सुनील मणि नगराम

राजधानी लखनऊ के विकास क्षेत्र मोहनलालगंज के अंतर्गत  ग्राम पंचायत समेसी के ग्राम प्रधान अशोक कुमार रावत के अथक प्रयासों से विकास कार्य  तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है प्रधान अशोक के प्रयासों से पंचायत के 28  गांव धीरे-धीरे विकास की राह पकड़ने लगे हैं इस ग्राम पंचायत में 28 मजरे हैं जो किसी भी ग्राम पंचायत में नहीं है विकासखंड मोहनलालगंज के समेसी ग्राम पंचायत में 28 गांवों की जिम्मेदारी अशोक कुमार रावत निभा रहे हैं गरीब जनता के बीच सामंजस्य बनाकर लोगों का व उनसे जुड़ी समस्याओं का लगातार समाधान कर रहे हैं गांव गांव पहुंचकर लोगों के मामलों का निस्तारण करते हैं किसी भी छोटे विवाद को नहीं उत्पन्न होने देते हैं पंचायत भवन का सौन्दरीकरण व पंचायत भवन में कर्मचारियों को बैठने की व्यवस्था स्वास्थ्य सफाई पर विशेष ध्यान दे रहे हैं गांव में कैंप लगाकर मनरेगा मजदूरों को प्रशिक्षण दे रहे हैं और आवास शौचालय जैसी योजनाओं को गरीबों तक पहुंचा रहे हैं गांव-गांव वैक्सीनेशन करवा कर कोरोनावायरस की रोकथाम में जुझारू समाज सेवक की तरह कार्य कर रहे हैं गांव में वृद्धा पेंशन योजना परिवारिक लाभ योजना वरासत और स्वयं सहायता समूह चला कर गरीबों का कल्याण कर रहे हैं गांव के लोगों में खुशी का माहौल है एडीओ पंचायत मोहनलालगंज अशोक यादव ने उनके कार्यों को सराहा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *