महमूदाबाद क्षेत्र अज्ञात वाहन की टक्कर से साईकिल सवार वृद्ध की मौत।
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 7 May, 2020 03:46
- 1903

महमूदाबाद क्षेत्र अज्ञात वाहन की टक्कर से साईकिल सवार वृद्ध की मौत।
महमूदाबाद , सीतापुर।
जनपद सीतापुर के तहसील महमूदाबाद के बिसवां वाया महमूदाबाद रोड पर अतरौली गांव के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से 65 वर्षीय साईकिल सवार वृद्ध की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक का नाम राम लखन पुत्र त्रिवेणी निवासी ग्राम बेहड़ अम्बर थाना सदरपुर के रुप में हुई।और वही रास्ते पर जा रहे एक समाज सेवी की नजर पड़ी कि एक व्यक्ति रोड की खाही में एक युवक पड़ा हुआ है। और उसकी टूटी हुई साइकिल रोड पर पड़ी हुई ।और उपरोक्त घटना की सूचना पुलिस को दी । जिससे सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से बॉडी को सी एच सी महमूदाबाद लेकर पहुंची।और पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी से एक्सीडेंट के स्थान से मृतक का आधार कार्ड ,बैंक पासबुक व एक झोला प्राप्त हुआ। जिसमे कुछ रुपये भी बरामद हुए। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना के विषय मे सूचित कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट मनोज कुमार सीतापुर।
Comments