वीआईपी (VIP) ग्रुप ने लगाये 2 सौ पौधे
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 4 August, 2022 17:55
- 534

वीआईपी (VIP) ग्रुप ने लगाये 2 सौ पौधे
प्रकाश प्रभाव न्यूज़ (PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। व्हाट्सएप वीआईपी ग्रुप विद हेल्पिंग हैंड्स के सदस्यों द्वारा शहर के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में पौधारोपण किया गया। वी आई पी ग्रुप के सदस्यों द्वारा रेयान इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य वर्षा अग्रवाल एवं छात्र-छात्राओं के सहयोग से आम,जामुन,नीम,अमरूद के 200 पौधे स्कूल परिसर में रोपित किये ।
इस दौरान पौधरोपण के प्रति स्कूली बच्चों में गज़ब का उत्साह देखा गया। इस दौरान अबूधावी में 10 वीं की शिक्षा ग्रहण कर रहे सक्षम सक्सेना ने अपने फूफा डॉ.हेमेन्द्र वर्मा के साथ अपने जन्मदिन के अवसर पर v i p ग्रुप के सदस्यों के साथ पौधारोपण किया। वीआईपी ग्रुप की अध्यक्ष तराना जमाल ने बताया कि वर्ष 2022 में अब तक v i p ग्रुप के द्वारा लगभग 700 पौधे लगाए जा चुके हैं। सभी पौधे ऐसी जगहों पर लगाये गए हैं जहां पर उनकी समुचित देखभाल भी होती रहे। पौधारोपण कार्यक्रम की प्रभारी रिद्धि बहल ने बताया जिन स्थानों पर हम लोग पौधारोपण करते हैं वहां पर समय समय पर जाकर देखते भी हैं कि पौधों की समुचित देखभाल हो रही है या नहीं । वीआईपी ग्रुप द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान ज्योति गुप्ता व नीतू गुप्ता,शमा ज़ैदी,शिल्पी गुप्ता,रम्मन गुप्ता,अर्चना जौहरी,पौधरोपण कार्यक्रम के प्रभारी शाहनवाज खाँ,डॉ.हेमेन्द्र वर्मा,सचिन बॉथम,अभिनय गुप्ता,अनुराग अग्रवाल,शशांक कौशिक,अनिल मिश्रा,महेंद्र दुबे आदि सदस्य मौजूद रहे ।
Comments