सभी धर्मों के लोग मिलजुलकर उत्तर प्रदेश को बनाएंगे उत्तम प्रदेश : राज्यमंत्री

सभी धर्मों के लोग मिलजुलकर उत्तर प्रदेश को बनाएंगे उत्तम प्रदेश : राज्यमंत्री

PPN NEWS

 लखनऊ, 11 मई। 

सभी धर्मों के लोग मिलजुलकर उत्तर प्रदेश को बनाएंगे उत्तम प्रदेश : राज्यमंत्री

उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, वक्फ एवं हज राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा है कि सभी धर्मो के लोग प्रदेश और देश को आगे ले जाने में अपनी सकारात्मक सहभागिता निभाएं और सभी के सहयोग से हम उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाएंगे। 

    अंसारी ने अवध पुरम वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित 'ईद मिलन समारोह' को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के लोग जिस तरह आपसी भाईचारे और प्यार मोहब्बत से मिलकर होली ईद समेत तमाम त्यौहार मनाकर एकता की मिसाल पेश कर रहे हैं, वह देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में एक उदाहरण बन कर सामने आई है। 

    उन्होंने अवध पुरम वेलफेयर सोसाइटी द्वारा ईद मिलन समारोह आयोजित किए जाने को इसी दिशा में किया गया एक अनुकरणीय प्रयास करार देते हुए कहा कि ऐसे ही हम प्यार, मोहब्बत की गंगा-यमुना को बढ़ाते चलें। हम सब अपने प्रदेश और देश को आगे ले जाने में अपनी सकारात्मक सहभागिता निभाएं। हमारी सरकार आप सबकी भलाई के लिए उन्नति और सुरक्षा के लिए चौबीसों घंटे पूरी ईमानदारी से काम कर रही है। 

    राज्य मंत्री ने कहा कि यह जनता का वोट रूपी आशीर्वाद ही है जिसने हमें फिर से सरकार बनाने का अवसर दिया ताकि हम आपकी सेवा कर सकें। मैं पूरी सरकार की तरफ से आप सबको आश्वस्त करता हूं कि हम सब पूरी ईमानदारी से आपकी सेवा करेंगे। हमारे बीच हमेशा संवाद रहेगा और आपकी तरफ से जो भी सुझाव और निर्देश हमें मिलेंगे, हम जरूर उन्हें पूरा करेंगे। हम मिलजुल कर अपने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाएंगे।

    समारोह के दौरान योगेंद्र देव पांडे और आशा गुप्ता के निर्देशन में कॉलोनी के बच्चों ने सामाजिक सौहार्द और ईद के त्यौहार पर आधारित कई मनमोहक प्रस्तुतियां देकर भारत की गंगा-जमुनी तहजीब का प्रदर्शन किया।

    इसके अलावा सुप्रसिद्ध कवि डॉक्टर आर. के. तिवारी 'मतंग' ने भी आपसी सौहार्द पर आधारित अपनी एक रचना प्रस्तुत की। 

    इसके पूर्व, अवध पुरम वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष राजेश तिवारी ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि राज्यमंत्री अंसारी ने अपने व्यस्ततम कार्यक्रम में से इस समारोह के लिए कुछ वक्त निकाला है। वह इसके लिए उनके आभारी हैं। उन्होंने कहा कि ईद का त्यौहार आप सभी को भारत की संस्कृति के अनुरूप प्रेम और भाईचारे का संदेश देता है। 

    सोसायटी के सचिव आरिफ अली सिद्दीकी ने कहा कि अवध पुरम में ईद मिलन समारोह का आयोजन अवध की साझी विरासत को आगे बढ़ाने का एक प्रयास है और जिस तरह से इस कार्यक्रम में कॉलोनी के बच्चों समेत सभी सम्मानित सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया वह यह साबित करता है कि हमारा अवध पुरम वास्तव में अवध की संस्कृति का वाहक है।

    इससे पहले सोसायटी के उपाध्यक्ष राहुल सिंह, कोषाध्यक्ष अरविंद वर्मा, सह कोषाध्यक्ष वैभव श्रीवास्तव तथा कॉलोनी के नागरिक प्रदीप मिश्रा, संदीप निगम, मनीष निगम, एके पांडे और रामसहाय धर द्विवेदी ने भी माला पहनाकर राज्यमंत्री दानिश अंसारी का स्वागत किया। इस अवसर पर कॉलोनी के तमाम सदस्य भी मौजूद थे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *