उपजिलाधिकारी ने किया मतदान स्थलों का निरीक्षण
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 4 April, 2021 00:46
- 1840

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कैसरगंज (बहराइच)
उपजिलाधिकारी ने किया मतदान स्थलों का निरीक्षण
अबूशहमा
कैसरगंज (बहराइच) पंचायत चुनाव के मद्देनजर व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद बनाने के उद्देश्य से एसडीएम महेश कुमार कैथल ने कैसरगंज के पोलिंग बूथो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
एसडीएम कैथल ने कोनारी,गोडहिया,मीरपुर, मंगल मेला, देवलखा, बरखुरद्वारापुर सहित एक दर्जन पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कुछ भवनो की मरम्मत कराने के भी निर्देश दिए।पेयजल की व्यवस्था को दुरुस्त करने,शौचालयों की साफ सफाई कराए जाने तथा कमरों में खिड़की दरवाजों की व्यवस्था को भी और दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
पोलिंग स्टेशनों पर जो भी कमियां है तत्काल दुरुस्त करा ली जाएं। जिससे किसी प्रकार की असुविधा ना होने पाए। उन्होंने पोलिंग स्टेशन जाने वाले मार्गों का भी निरीक्षण किया तथा मरम्मत कराए जाने के निर्देश दिए। उनके साथ इस मौके पर उनके साथ तहसीलदार शिव प्रसाद सहित राजस्व विकास एवं पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Comments