फर्जी प्लॉटिंग कर छह करोड़ की ठगी करने वाला बिल्डर गिरफ्तार
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 16 June, 2025 21:56
- 1104

crime news, apradh samachar
PPN NEWS
लखनऊ
Report - Izhar Ahmad
मोहनलालगंज थाने में दर्ज हैं 30 से अधिक मुकदमे, एसटीएफ व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
लखनऊ। राजधानी में सोमवार को पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की संयुक्त टीम ने एक बड़ी ठगी का पर्दाफाश करते हुए करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी में वांछित बिल्डर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी इंफ्राविजन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का मालिक प्रमोद कुमार उपाध्याय है, जिस पर मोहनलालगंज थाने में ठगी और जालसाजी के 30 से अधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस के अनुसार, प्रमोद उपाध्याय ने मोहनलालगंज क्षेत्र में फर्जी नक्शा और प्लाटिंग साइट दिखाकर सेना के जवानों, पुलिसकर्मियों और आम लोगों को प्लॉट देने के नाम पर धोखा दिया। आरोप है कि फर्जी बैनामा तैयार कर उसने 30 से अधिक लोगों से करीब छह करोड़ रुपये की ठगी की।
प्लॉट पर कब्जा न मिलने और पैसे की वापसी न होने पर पीड़ितों ने कंपनी के मालिक प्रमोद उपाध्याय और निदेशक विनोद कुमार उपाध्याय के खिलाफ केस दर्ज कराए थे। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उस पर ₹25,000 का इनाम घोषित किया था।
सोमवार को एसटीएफ और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मोहनलालगंज के कान्हा उपवन के पास से प्रमोद उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया। जबकि कंपनी का निदेशक विनोद उपाध्याय अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें जुटी हुई हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है और अन्य पीड़ितों से भी संपर्क कर साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। साथ ही कंपनी से जुड़े दस्तावेजों की भी गहनता से पड़ताल की जा रही है।

Comments