श्रमिकों के लिए छत्तीसगढ़ के लिए लखनऊ से पहली ट्रेन रवाना

श्रमिकों के लिए छत्तीसगढ़ के लिए लखनऊ से पहली ट्रेन रवाना

prakash prabhaw news

12/05/2020, लखनऊ

श्रमिकों के लिए छत्तीसगढ़ के लिए लखनऊ से पहली ट्रेन रवाना

Report- Shadab Alam

राजधानी लखनऊ व पूरे देश मे कोरोना वायरस की वजह से प्रधानमंत्री जी के आदेश पर जो पूरे देश मे लॉक डाउन किया गया है जिसकी वजह से श्रमिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था रोजी के चक्कर मे दूर दराज अपने परिवार से थे जिनके लिए प्रधानमंत्री जी के निर्देश पर श्रमिकों के लिए चलाई गई स्पेशल ट्रेने तो वही आज चारबाग से छत्तीसगढ़ के लिए पहली ट्रेन कि गई रवाना जिस का लास्ट स्टॉपेज है रायपुर इस ट्रेन में श्रमिकों के लिए सरकार के द्वारा पूरी व्यवस्था की गई है।

CDO लखनऊ ने बताया कि।लखनऊ जनपथ में जितने भी छत्तीसगढ़ के मजदूर और कामगार फसे हुए है इस लॉक डाउन के कारण उनको सूचीबद्ध किया गया है।लगभग  8000 से 9000 ऐसे लोग है।कल हमने छत्तीसगढ़ सरकार से  इनको ट्रेन से भेजे जाने की अनुमति प्राप्त हुई है और  आज ये पहली ट्रैन यहां से रवाना की गई है।

जिसमे लगभग 1570 कामगार है।साथ मे उनके छोटे बच्चे भी है 70 इन सभी की मेडिकल स्कीनिंग भी कराई है हम लोगों ने इन सभी को मेडिकल स्कीनिंग करने बाद smto पाए जाने पर ही।आज इस ट्रेन में रवाना किया जा रहा है।इनके लिए साथ मे रास्ते के लिए पका हुआ खाना पानी और जूस की बिस्कुट की व्यवस्ता की है।ताकि कल दोपहर ये जब लगभग 12 से 1 बजे छत्तीसगढ़ पहुचेंगे तब तक का सफर इनके लिए किसी भी प्रकार का कोई समस्या न हो।

ये ट्रेन सीधे रायपुर जाऐगी।वही जाकर इनको गंतत्व जनपदो तक पहुचाया जाएगा।इनको बिल्कुल निःशुल्क भेजा जा रहा है

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *