अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर गहरी खंदक में पलटा, दो युवकों की दर्दनाक मौत

अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर गहरी खंदक में पलटा, दो युवकों की दर्दनाक मौत

अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर गहरी खंदक में पलटा, दो युवकों की दर्दनाक मौत शादी की खुशियां मातम में बदलीं

फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। मोहम्मदपुर गौती पुल के पास एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गहरी खंदक में पलट गया, जिससे ट्रैक्टर सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।


जानकारी के अनुसार बता दें कि थाना क्षेत्र के अफोई गांव निवासी मोबीन अहमद के बेटे की बारात गांव के ही महमूद अहमद के यहां जानी थी। इसी तैयारी में गांव के दो युवक मोहम्मद फराज पुत्र सरफराज (24 वर्ष) व मोहम्मद उजैर पुत्र मोहम्मद मुस्तकीम (34 वर्ष) रविवार की सुबह ट्रैक्टर लेकर मोहम्मदपुर गौती गांव शादी का सामान लेने गए थे।


समान लेकर लौटते समय गौती पुल से ठीक पहले ट्रैक्टर के आगे का पहिया अचानक निकल गया। नियंत्रण खोने के कारण ट्रैक्टर गहरी खंदक में पलट गया। हादसा इतना भयानक था कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही गांव के लोग और परिजन मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों शवों को खंदक से बाहर निकाला। इस हादसे से पूरे परिवार में कोहराम मच गया और शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।

वहीं सूत्रों की माने तो परिजनों ने शवों का पोस्टमार्टम न कराए जाने हेतु स्थानीय पुलिस को खुद पंचनामा लिखकर दिया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *