धान रोपाई कैसे हो माइनरों में पानी नही , इंजन बोरिंग पानी ही नही दे रही।
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 15 June, 2020 05:15
- 2856

Prakash Prabhaw News
धान रोपाई कैसे हो माइनरों में पानी नही , इंजन बोरिंग पानी ही नही दे रही।
महमूदाबाद , सीतापुर ।
जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद के ब्लॉक पहला क्षेत्र के अन्तर्गत ग्रामीण इलाकों में कई माइनर निकली है। जिनकी साफ सफाई ग्राम प्रधानों व ब्लॉक के अधिकारियों के द्वारा करवा दी गई है।
फिर भी माइनरों में पानी नही छोड़ा जा रहा है। जिससे किसान अपनी फसलो को लेकर परेशान होने लगे है। किसानों का कहना है कि जब ग्रामीण इलाकों की माइनरों में पानी ही नही छोड़ा जायेगा।तो किसान अपने खेतों में धान की रोपाई कैसे कर पायेंगे और जब खेती में फसल ही नही उपजेगी।
तो किसान अपने परिवार का पालन पोषण कैसे कर पायेंगे। माइनर में पानी आ जाये तो धान की फसल में अच्छी उपज होने लगेगी। इस लिए सीतापुर के ब्लॉक पहला में आने वाले कई गांव के किसानों ने सरकार से मीडिया के माध्यम से फरियाद लगा रहे हैं कि साहब ब्लॉक पहला में आने वाली माइनरों में पानी छोड़ दिया जाय।
जिससे किसान फसलों के लिए लाभ पा सके । और आवारा जानवर व पालतू जानवर भी पानी का लाभ उठा सके।
रिपोर्ट मनोज कुमार सीतापुर।

Comments