मस्जिद में चोरी करने से पहले चोर ने अपने जूते उतारे और फिर चोरी की वारदात को दिया अंजाम
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 4 May, 2022 09:10
- 1167

PPN NEWS
मस्जिद में चोरी करने से पहले चोर ने अपने जूते उतारे और फिर चोरी की वारदात को दिया अंजाम
मस्जिद में लगे सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद चोरी की वारदात
ग्रेटर नोएडा के कोतवाली दादरी क्षेत्र में एक धार्मिक स्थल पर चोरी करने पहुंचे चोर ने पहले अपने जूते उतारे फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोर की यह सारी हरकतें धार्मिक स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. लोगों की शिकायत पर कोतवाली दादरी पुलिस इस मामले की तहकीकात में जुट गई है.
यूं तो चोरी की कई वारदातें आपने सीसीटीवी में देखी होंगी, लेकिन दादरी के आमका रोड पर स्थित एक मस्जिद में चोरी की वारदात की सीसीटीवी फुटेज देखकर सभी हैरान हैं. क्योंकि चोरी जैसे अपराध को अंजाम देने वाला चोर इतना आस्थावान था कि उसने चोरी करने से पहले अपने जूते मस्जिद के बाहर उतार कर मस्जिद में प्रवेश किया और फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. लेकिन चोर जिस उद्देश्य से चोरी करने के लिए घुस आता उसका मकसद पूरा नहीं हो पाया, क्योंकि दानपात्र में रखें पैसे को मस्जिद की जरूरत के लिए निकाल लिया गया था. और दानपात्र खाली था.
तब भी चोर ने हार नहीं मानी और मस्जिद में लगे एलईडी टीवी को उतारकर जब जाने लगता है उसी दौरान उसकी निगाह मस्जिद में लगे सीसीटीवी कैमरे में पर पड़ती है तो वह कैमरे को तारों को तोड़ दिया और कैमरे को भी क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की है लेकिन इसके बावजूद भी चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर की कारस्तानी उन कमरों में कैद हो जाती है.
अगले दिन जब लोग मस्जिद पहुंचते हैं तो उन्हें वारदात का पता चलता है जब लोगों ने सीसीटीवी तस्वीरों को देखा तो चोर की हरकतें देख आश्चर्य में पड़ गए लोगों ने सीसीटीवी फुटेज के साथ कोतवाली दादरी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कोतवाली दादरी पुलिस अब इस मामले की तहकीकात में जुटी है लोगों का कहना है कि पुलिस द्वारा इस मामले में टालमटोल किया जा रहा है.
तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हैं उसके बावजूद भी पुलिस आरोपी को यह कहकर नहीं पकड़ रही है कि पहले उसका कॉल रिकॉर्ड जांचा जाएगा. इससे यह सुनिश्चित हो जाए की चोरी की वारदात के समय आरोपी मस्जिद के आसपास ही मौजूद था. इसके लिए पुलिस उसका कॉल डिटेल निकालने में जुटी है इस बात को लेकर लोगों में काफी रोष है उनका कह रहे हैं कि तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह चोरी की वारदात को अंजाम दिया बल्कि अपनी पहचान छुपाने के लिए सीसीटीवी कैमरे को भी क्षति पहुंचाई इसके बावजूद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रही है.
Comments