जनता की आवाज को किया जा रहा है अनसुनी भ्रष्टाचार में संलिप्त राम कुशल मिश्रा को जिला कलेक्टर संजय जैन का संरक्षण प्रदान
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 15 June, 2025 12:15
- 469

मऊगंज जनपद सीईओ राम कुशल मिश्रा भ्रष्टाचार में संलिप्त आपराधिक अपराधी को खुलेआम जिला कलेक्टर संजय जैन का संरक्षण
संवादाता मुस्ताक अहमद
मऊगंज :- नवीन जनपद मऊगंज की हाल बंद से बद्तर हो चुकी है जी हा यह कहने में कोई ग़लत नहीं है जहां भ्रष्टाचार में संलिप्त व्यक्ति को संरक्षण प्रदान करके मनोबल बढ़ाने का काम किया जा रहा है।
जनपद सीईओ राम कुशल मिश्रा कि भ्रष्टाचार की गाथा उच्च अधिकारी के बाद जनता के संज्ञान आया वैसे ही जनता में चर्चा का विषय बनकर रह गया है ।
जिला कलेक्टर संजय जैन द्वारा अजब-गजब कानून एवं खेल नहीं मान्य हो रहा है मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विभाग मंत्रालय का शासनादेश जी हां जिला राज पंचायत एवं जिला कलेक्टर संजय जैन द्वारा अब तक नहीं लिया गया संज्ञान बताते चलें अब जनपद सीईओ राम कुशल मिश्रा को कारण बताओ नोटिस से संयोग रहें थे उच्च अधिकारी लेकिन ग्रामीण एवं जिला पंचायत सदस्य शेख अंसारी द्वारा सात सूत्रीय ज्ञापन देने के बाद जिला प्रशासन द्वारा झूठे आश्वासन देकर आम जनता को गुमराह करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
जनपद पंचायत सीईओ राम कुशल मिश्रा द्वारा भ्रष्टाचार चार की चरम सीमा पार कर दिया वैसे भी मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देश में स्पष्ट रुप से लिखा गया है की आपराधिक एवं अपराधी व्यक्ति को तत्काल प्रभाव से निष्क्रिय कर दिया जाए लेकिन मंत्रालय के नियमों को खुलेआम उलंघन करते नजर आ रहें हैं, जिला कलेक्टर संजय जैन
जिला कलेक्टर आफिस पहुंचे पत्रकार द्वारा जनता एवं जनपद पंचायत सदस्य द्वारा दिए गए सात सूत्रीय ज्ञापन की जानकारी लेने जिला कलेक्टर संजय जैन द्वारा पूछा गया सवाल तो कन्नी काटते नजर आए जिला कलेक्टर साहब कहां की लोकायुक्त जांच चल रही है , इतना बोलते हुए अपनी कुर्सी छोड़ कर बाहर निकल कर अपनी सरकारी गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए ।
जिला कलेक्टर संजय जैन की रवैए से साफ स्पष्ट रूप से यह साबित हो रही है भ्रष्टाचार की चरम सीमा पार पर करने वाले जनपद पंचायत सीईओ राम कुशल मिश्रा को खुलेआम संरक्षण देने का काम करें है।
जनता के बीच में सवाल आखिर जिला कलेक्टर संजय जैन द्वारा भ्रष्टाचार में संलिप्त जनपद पंचायत सीईओ राम कुशल मिश्रा को संरक्षण देने और क्या उच्च अधिकारी या नेता का हाथ है । जनता में एक पहेली बनकर रह गई जनपद पंचायत सीईओ राम कुशल की भ्रष्टाचार पर कार्रवाई कि मांग अब देखते हैं क्या जिला कलेक्टर संजय जैन द्वारा जनपद सीईओ राम कुशल मिश्रा पर उचित कार्यवाही करके जनता का भरोसा एवं चर्चा पर विराम लगाते हैं या फिर कार्यवाही नहीं करके जनता में शासन प्रशासन का भय खत्म कर देंगे ।
Comments