दिवंगतो के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिले
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 5 January, 2021 21:29
- 2270

PRAKASH PRABHAW NEWS
अशोक कुमार
जिला क्राइम रिपोर्टर
शाहजहांपुर
दिवंगतो के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिले
तिलहर गाजियाबाद के मुरादनगर मोक्षधाम के वरामदे की नव निर्मित छत गिरने के चौबीस वेगुनाहो की दुखद मृत्यु पर डा0प्रमोद मिश्रा के निवास क्लीनिक पर हुई शोक सभा में मृतकों के प्रति गहरी शोक सम्वेदना व्यक करते हुऐ घायलों के शीघ्र होने की कामना की गई!
शोक सभा में उपस्थित डा0प्रमोद मिश्रा ने मुरादनगर हदाशे पर गहरा अफसोस जाहिर करते हुये घटना के लिये दोषी लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की!
शोक सभा में शामिल संजय मिश्रा ने सरकार से मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता के दिवंगत के परिवार के एक सदस्य सरकारी नौकरी प्रदान करने की मांग की!
शोक सभा में शामिल अमुक सक्सेना पत्रकार ने लालफीता शाही से भष्टाचार के नासूर को मिटाने के लिए कठोर कार्यवाही करने की मांग की!
श्रद्धांजलि शोक सभा में डा0प्रमोद मिश्रा अमुक सक्सेना संजय मिश्रा कपिल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे

Comments