ददरौल में फिर से कमल खिलेगा और उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी- मानवेन्द्र सिंह
शाहजहांपुर। निरन्तर जनसम्पर्क से मतदाताओं के बीच पहुंच रहे ददरौल भाजपा प्रत्याशी विधायक मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि सम्पूर्ण विधानसभा में किये गये विकास कार्यों तथा भाजपा सरकार के सुशासन के दम पर उन्हें सभी वर्गों का व्यापक जनसमर्थन हासिल है तथा अन्य दलों को नकार चुकी जनता फिर से एक बार ददरौल में कमल खिलाकर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में एक मजबूत सरकार बनाएगी।
उन्होंने रविवार को क्षेत्र के शाहजापुर, रायपुर, फिरोजपुर, तोनी, डिंगुरपुर, रसुलापुर, आटा खुर्द,आटा बुजुर्ग, नौसिया गौटिया आदि गांवों में अपने समर्थकों के साथ वोट मांगे। इस दौरान उनका विभिन्न स्थानों पर ग्रामवासियों ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।
प्रचार के दौरान विधायक मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि भयमुक्त समाज से निजात दिलाने के लिये भाजपा सरकार ही निर्णायक सिद्ध हुई हैं जिसने भृष्टाचारियों और अपराधियों पर अंकुश लगाकर सख्त कार्यवाही की है और प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं।
भृमण में उनके साथ प्रमुख रूप से मण्डल अध्यक्ष संजीव सिंह,राम बहादुर शर्मा, केपी सिंह पूर्व ब्लॉक प्रमुख, शरद कुमार सिंह, नवनीत कुमार सिंह,अभिराम त्रिवेदी, पर्वत सिंह, केपी सिंह मास्टर, पिंकु गुप्ता,रामप्रकाश कश्यप, कमलेश गुप्ता, नरेन्द्र सिंह चौहान, अरविन्द पाल,राजन ठाकुर हरेराम वर्मा,सुधीर सिंह,टीटू दीक्षित, ओमप्रकाश सिंह,शशिकांत शर्मा, लक्ष्मण मौर्य, अवधेश राठौर, विनीत सक्सेना, जितेन्द्र यादव,सनी बाजपेयी, जगजीवन लाल आदि रहे।
Comments
Leave A Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Leave A Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Comments