दूर होंगी लुआक्टा की शिक्षको की समस्याये

दूर होंगी लुआक्टा की शिक्षको की  समस्याये

PPN NEWS

लखनऊ

दिनांक 13 मई 2022 

लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक राय से कुलपति आवास पर लुआक्टा की शिक्षको की  समस्याओं की और विभिन्न लंबित मांगो को लेकर वार्ता हुई  । 


महाविद्यालयो में प्रोफेसर सहित अन्य पदोन्नतियो के विषय विशेषज्ञों को नामित किये जाने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा संमस्त अभिलेखों की मांग की जा रही थी ,जिसका लुआक्टा द्वारा विरोध किया जा रहा था ।

कल लखनऊ विश्वविद्यालय के संमस्त प्राचार्यो के साथ की गई बैठक में भी कुलपति द्वारा विश्वविद्यालय के प्रोफेसर द्वारा ए पी आई की जांच कराए जाने के लिये निर्देश दिया था ।

शुक्रवार को संगठन की वार्ता के उपरांत इस बात पर सहमति हुई कि संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य के द्वारा महाविद्यालय के आई क्यू ऐसी के माध्यम से सत्यापन के आधार पर दो विषय विशेषज्ञ नामित कर दिया जायेगा ।

ग्रीष्मावकाश के सम्बंध में लुआक्टा और लूटा की संयुक्त वार्ता हुई एव कुलपति महोदय द्वारा ग्रीष्मावकाश घोषित किए जाने पर सहमति व्यक्त की गई। कुलपति महोदय द्वारा कुलसचिव महोदय को दिनांक 17 मई 22 तक अवकाश होने के कारण 18 मई 22 को वार्ता कर अवकाश तिथि निश्चित करने का निर्देश दिया ,अब दिनांक 18 मई 22 को लुआक्टा एव लूटा की कुलसचिव महोदय के बाद वार्ता होगी तथा ग्रीष्मावकाश की तिथि निर्धारित की जाएगी ।


इसके अतिरिक्त 6 जनवरी 22 को जारी शासनादेश के क्रम में 10% शिक्षको को आरक्षण दिये जाने के आदेश को शोध अध्यादेश में शामिल किए जाने की मांग पर अध्यादेश में सम्मलित किये जाने पर सहमति बनी । चार नये जिले जुड़ने परीक्षाओ के संचालन में सुधार और संशोधन की लुआक्टा के मांग पर कमेटी बनाये जाने पर सहमति बनी ।


पूर्व में लुआक्टा की मांग के अनुसार शिक्षको के पदनाम के अनुरूप TA /DA दिये जाने पर सहमति बनी । छात्र हित में स्नातक के चौथे एव छठवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा में80।बहुविकल्पीय प्रश्न में सभी प्रश्न अनिवार्य किये जाने पर लुआक्टा द्वारा प्रश्नचिन्ह खड़ा किया गया ,कुलपति महोदय द्वारा परीक्षा समिति में उक्त विषय को रखकर छात्र हित में निर्णय लिये जाने का आश्वासन दिया ।


इसके अतिरिक्त स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों के कट ऑफ की।आपत्ति पर छात्र हित में निर्णय लिये जाने पर सहमति बनी । अत्यंत।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *