थमा है लगातार नये कोरोना संक्रमित रोगियों का शतक लगाने का सिलसिला, 71 नये मरीजों पुष्टि, 109 संक्रमित रोग मुक्त हुए

थमा है लगातार नये कोरोना संक्रमित रोगियों का शतक लगाने का सिलसिला, 71 नये मरीजों पुष्टि, 109 संक्रमित रोग मुक्त हुए

PPN NEWS

थमा है लगातार नये कोरोना संक्रमित रोगियों का शतक लगाने का सिलसिला, 71 नये मरीजों पुष्टि, 109 संक्रमित रोग मुक्त हुए


कोरोना संक्रमण दर एक प्रतिशत से बढ़कर 8.5 प्रतिशत  


गौतम बुद्ध नगर जिले में पिछले चार दिनों से जो लगातार नये कोरोना संक्रमित रोगियों का शतक लग रहा था वह थमा है और बीते 24 घंटे में नए 71 मरीजों की पुष्टि हुई है. जबकि होम आइसोलेशन और अस्पतालों इलाज करा रहे करोना संक्रमित 109 मरीज रोग मुक्त हुए हैं.  अब तक जिले में 1 लाख 2 लाख 994 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।


इलाज के दौरान कोरोना की जंग हार कर 491 मरीजों अपनी जान गवां चुके है. बीते एक हफ्ते में कोरोना संक्रमण दर एक प्रतिशत से बढ़कर 8.5 प्रतिशत हो गई.  स्वास्थ्य विभाग औसतन 1800 से 2000 कोरोना संदिग्धों की जांच प्रतिदिन कर रहा है।


जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. मनोज कुशवाहा ने बताया कि जिले में सक्रिय संक्रमितों का आंकड़ा 700 के पार पहुंच गया है.  जिले में दो सप्ताह के अंदर कोरोना संक्रमण दर छह गुना बढ़ गई।


वर्तमान में संक्रमण दर सात है, जबकि दो सप्ताह पहले यह महज एक थी। शनिवार देर शाम आई रिपोर्ट के अनुसार जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 709 थी.  इनमें 15 का विभिन्न कोविड अस्पताल और शेष 894  होम आइसोलेशन के तहत उपचाराधीन है।


जिला सर्विलांस अधिकारी  के अनुसार कोरोना की नई गाइडलाइन के मुताबिक होम आइसोलेटड संक्रमितों को सात दिन बाद स्वस्थ मान लिया जाता है। इसके बाद उन्हें मास्क के साथ घर से बाहर घुमने की अनुमति दे दी जाती है। जबकि गंभीर संक्रमितों को रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही अस्पताल से छुट्टी मिलती है।


कोरोना जांच के प्रभारी डॉ. शिरीष जैन ने बताया कि नियमित रूप से 2000 से ज्यादा जांच की जा रही है।


निजी अस्पतालों में भी जांच की जा रही है उन्होंने बताया कि वर्तमान में एक भी मरीज गंभीर नहीं है बार-बार लोगों से अपील की जा रही है कि कोरोना की जांच के लिए जिला अस्पताल सहित अन्य सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में जा सकते हैं इन स्थानों पर निशुल्क जांच की सुविधा है. उन्होंने बताया कि जिले में 50 से ज्यादा केंद्रों पर 745 लोगों ने पहली और दूसरी ऐतिहासिक वैक्सीनेशन रोग लगवाई है।


Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *