दलदल में तब्दील हो गई, धन्योरा गांव की मुख्य सड़क

दलदल में तब्दील हो गई, धन्योरा गांव की मुख्य सड़क

प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)

उदयवीर सिंह शाहजहांपुर

दलदल में तब्दील हो गई, धन्योरा गांव की मुख्य सड़क


पास में मंदिर पूजा करने वाले लोग दलदल से निकलने को मजबूर


शाहजहांपुर। ददरौल विकासखंड की ग्राम पंचायत धन्योरा गांव के मुख्य मार्ग पर कीचड़ व जल जमाव की स्थिति के कारण दलदल में तब्दील हो गई सड़क, ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पास में मंदिर पूजा करने के लिए कीचड़ से गुजारना पड़ता है, आलम यह है कि ग्रामीण कीचड़ से ही होकर आवागमन करने को विवश हैं।


उक्त स्थल पर जल निकासी की व्यवस्था न होने से पूर्व में ही स्थिति दयनीय बनी हुई थी। दरअसल उक्त गांव में जल निकासी की व्यवस्था नहीं है। इस कारण गांव के मुख्य मार्ग पर वाहनों के आवागमन के कारण सड़क दलदल में तब्दील हो गई गड्ढा बन गये है। इससे मार्ग पर हमेशा पानी एकत्र रहता है।


पिछले दिनों हुई बारिश से स्थिति और भी दयनीय हो गई। वहीं मार्ग पर कीचड़ व फिसलन के कारण ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। घरों का गंदा व बारिश का पानी मार्ग पर एकत्र होने से उठ रही दुर्गंध से ग्रामीणों का जीना दुश्वार हो गया है। ऐसी स्थिति में ग्रामीणों में संक्रामक बीमारियों के फैलने का भय भी बना हुआ है। वहीं मार्ग पर हमेशा पानी एकत्र रहने के कारण वाहन सवारों को भी काफी परेशानी होती है। वाहन सवारों को गड्ढों का अंदाजा नहीं चल पाता है। जिम्मेदारों के चलते ग्राम वासियों को काफी बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है विभागीय लोग मौन।


सड़क को लेकर ग्राम प्रधान से बात करना चाहा, ग्राम प्रधान ने बात करना उचित नहीं समझा।


Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *