दबंगो से घर बचाने को दर-दर भटक रहा परिवार
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 11 June, 2020 00:05
- 2268

दबंगो से घर बचाने को दर-दर भटक रहा परिवार
कब्जा कर दबंग कर रहा निर्माण, परिवार ने डीएम से लगाई गुहार
पी पी एन न्यूज
( कमलेन्द्र सिंह)
फतेहपुर।
जर्जर हालत में गिरे हुए घर के बाहर दबंगो द्वारा चारा मशीन गाड़ने का विरोध करने पर दबंगो ने युवती के साथ गाली गलौच मारपीट करते हुए उसके साथ यौन दुव्र्यवहार किया। लोगो के आने से किसी तरह युवती अपने आपको बचाकर किसी तरह घर पहुंची और पिता को आपबीती बताई।
बुधवार को सदर कोतवाली क्षेत्र के खलीफापुर निवासी युवती मनीषा देवी पुत्री लक्ष्मण परिवार के छोटे-छोटे बच्चों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची और जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि बीते रविवार को उसके पुराने पैतृक
कलेक्ट्रेट में बैठा पीड़ित परिवार।
आवास के बाहर कब्जा करने के नियत से गांव के ही कुछ दबंग चारा मशीन लगा रहे थे। जिसका विरोध करने पर दबंगों ने उसके साथ गाली गलौज व मारपीट की। दबंगो पर स्त्री लज्जा भंग करने का आरोप लगाते हुए बताया कि गांव के लोगो के आने से वह किसी तरह जान बचाकर घर पहुंची और पिता को आपबीती बताई। पिता के साथ शिकायत को पहुंचने पर उसकी बात नही सुनी गयी और पीड़ित पिता को ही जेल भेज दिया गया। साथ ही बताया कि दबंगो द्वारा लगतार उनके साथ छेड़छाड़ व धमकी दी जा रही है। जिलाधिकरी से आपबीती बताते हुए पीड़िता ने पुलिस पर दबंगो से सांठगांठ उसके घर पर किये जा रहे अवैध निर्माण को रोकने व अपना आशियाना बचाने की गुहार लगाई।
Comments