मोहनलालगंज में तीसरे बड़े मंगल पर रही बालाजी के भंडारों की धूम
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 1 June, 2022 10:46
- 627

PPN NEWS
मोहनलालगंज लखनऊ।
रिपोर्ट- सरोज यादव।
मोहनलालगंज में तीसरे बड़े मंगल पर रही बालाजी के भंडारों की धूम
जगह जगह श्रद्धालुओं ने पंडाल लगाकर बांटा प्रसाद
मोहनलालगंज तहसील के अंतर्गत जेष्ठ बड़े मंगल पर मंदिरों पर श्रद्धालुओं द्वारा सुंदरकांड पाठ कराया गया एवं जगह-जगह भंडारे की धूम रही। श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए संकट मोचन हनुमान जी का हवन पूजन किया और बाला जी का प्रसाद ग्रहण किया ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल के अवसर पर राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज में ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले तीसरे बड़े मंगल को भक्तगण हनुमान जी के मंदिर पर जाकर प्रसाद अर्पित करते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त कर जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया।
इसी कड़ी में जेष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल को मोहनलालगंज में जगह-जगह भंडारों के पंडाल लगाए गए। मऊ गांव में स्थित सिनेमा हाल के निकट गुप्ता मार्केट के सामने डॉ सचिन कुमार पटेल, आशीष सिंह आशू, पूर्व प्रधान प्रदीप गुप्ता व दिलीप गुप्ता, राजू चौरसिया, सुनील गौतम, जहीर अहमद द्वारा बाला जी महाराज का पूजन अर्चन कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
जिसमें मोहनलालगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय पाण्डेय उर्फ सत्यम पाण्डेय, पत्रकार नवीन वर्मा, शिवबालक गौतम समेत सैकड़ो लोगों ने बाला जी महाराज के भंडारे में पूड़ी सब्जी हलुआ का प्रसाद ग्रहण किया। वहीं गनियार स्थित हनुमान जी के मंदिर पर अधिवक्ता यशवीर सिंह के द्वारा मंदिर पर पूजन हवन किया गया तत्पश्चात विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। जहां पर पूड़ी सब्जी छोला चावल एवं बूंदी कोल्डड्रिंक सहित प्रसाद का वितरण किया गया जहाँ श्रद्धालुओं ने पहुंचकर बजरंगबली के जयकारे लगाते हुए प्रसाद ग्रहण किया वही गौरा गांव में पूर्व प्रधान प्रमोद द्विवेदी द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जहां पर काफी संख्या में भक्तों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।
वहीं मोहनलालगंज में पुरसेनी निवासी अनिल त्रिपाठी एवं रामू त्रिपाठी द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया वहीं मोहनलालगंज में शिवम पांडे द्वारा आदर्श मार्ट पर लालू मिश्रा की देखरेख में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में पहुंचकर भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया वहीं गोपाल खेड़ा स्थित हनुमान मंदिर पर भक्त गणों द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया।
भंडारे में भाजपा मंडल अध्यक्ष सुधांशु सिंह, जिला महामंत्री राम लाल वर्मा अधिवक्ता कृष्ण पाल सिंह पीयूष सिंह समाजसेवी अरुणेश प्रताप सिंह उर्फ दल्लू अधिवक्ता शिव अटल सिंह, सौरभ सिंह, अधिवक्ता अमरेंद्र सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजकिशोर रावत, पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश सिंह भंडारी उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह महामंत्री राजेश मिश्रा सहित भारी संख्या में भक्तों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।
Comments