बल्लियों के सहारे फैला तारो का मकड़जाल , बड़े हादसे का करता इन्तजार

बल्लियों के सहारे फैला तारो का मकड़जाल , बड़े हादसे का करता इन्तजार

PPN NEWS

लखनऊ।

बल्लियों के सहारे फैला तारो का मकड़जाल , बड़े हादसे का करता इन्तजार

रात भर आतिशबाजी की तरह जलते रहे तार नहीं उठा जिम्मेदारों का फोन 

नादरगंज विद्युत उपकेंद्र की लापरवाही का अंजाम रुस्तम  विहार कॉलोनी बदाली खेड़ा निवासी झेलने को मजबूर है| आलम यह है कि बल्लियों के सहारे वर्षो से तारो का मकड़जाल पूरे क्षेत्र में फैला हुआ है | इस भीषण गर्मी लोग ऐसे में जीवन यापन को मजबूर है |

बुधवार रात तारो के इस मकड़जाल में भीषण रूप से आग लग गई और  देर रात तक दीपावली की तरह आतिशबाजी होता रहा  जिससे क्षेत्रीय लोगो में काफी दहशत व्याप्त हो गया स्थानीय निवासी कई बार अपने पावर हाउस स्टेशन व सक्षम अधिकारियो को फोन लगाते रहे लेकिन किसी भी जिम्मेदार का फोन नहीं उठा |


विजली विभाग के इस रवैये के कारण लोगो में खाशा आक्रोश व्याप्त है | स्थानीय निवासियों का कहना है कि विजली विभाग के जिम्मेदार मोटी कमाई के लालच में अवैध रूप से लोगो में कनेक्शन  बाँट रखे है जिससे ओवरलोडिंग पड़ रहा है जिसका खामियाजा हम सभी को भुगतना पड़ रहा है वहीं मोहल्ले वासियो के अनुसार नगर निगम की उदासीनता के कारण गलियों व खुले में गंदगी का अम्बार लगा रहता है जिससे  संक्रमण विमारियो के फैलने का भय हमेशा व्याप्त रहता  है लेकिन कई बार स्थानीय पार्षद व नगर निगम ज़ोन 5 में शिकायत के बावजूद भी सक्षम अधिकारियो ने कोई  रूचि नहीं दिखाए |

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *