ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत एक घायल
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 2 April, 2021 22:51
- 872

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी-02-04-2021
संवाददाता-अनिल कुमार
ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत एक घायल
कौशाम्बी। टैक्टर लेकर ईट भटटे मे ईट की ढुलाई करने जा रहे दो सगे भाईयो की अचानक ट्रैक्टर पलट जाने से एक भाई की मौके पर मौत हो गई वही दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया है। घायल को ईलाज हेतु जिला अस्पताल में भतीॕ कराया गया है। सूचनापर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्ट मॉडम के लिये भेज दिया है।
बता दे कि पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के पूरबशरीरा गांव निवासी ईस्माईल पुत्र बबलू(21)व इसी का छोटा भाई सलमान शुक्रवार की भोर करीब 4बजे अंधावा स्थिति शुभम ईट भटटे मे कच्ची ईट की ट्रैक्टर से ढुलाई करने जा रहे थे गाव से कुछ दूर ही पहुँचे थे कि अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खंडक मे पलट गया जिसमे बबलू (21)की मौके पर ही मौत हो गई तो बगल मे बैठा दूसरा भाई सलमान गंभीर रुप से घायल हो गया।
सूचना पर मौके पर पर पहुंची पश्चिम शरीरा पुलिस ने घायल को ईलाज हेतु जिला अस्पताल भेज दिया और मृतक बबलू के शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मॉडम को भेज दिया। घटना के बाद से मृतक के परिजनो मे कोहराम मच गया है|
Comments