ट्रैक्टर और कार में जोरदार टक्कर बाल बाल बचे दोनों ड्राइवर
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 17 June, 2020 04:18
- 2390

prakash Prabhaw News
रात 2:00 बजे करीब ट्रैक्टर और कार में जोरदार टक्कर बाल बाल बचे दोनों ड्राइवर
प्रतापगढ़ रिपोर्ट जितेंद्र कुमार वर्मा
प्रतापगढ़। लालगंज कोतवाली के लीलापुर किस्मत होटल के पास लखनऊ वाराणसी राजमार्ग पर ट्रैक्टर और कार में हुई जोरदार टक्कर। बाल बाल बचे दोनों ड्राइवर। रात करीब दो बजे ट्रैक्टर लेकर जौनपुर से अपने घर परसपुर खीरी जा रहा था युवक, जैसे ही लीलापुर के किस्मत होटल के पास पहुंचा तो सामने से आ रही कार जानवर बचाने के चक्कर में कार और ट्रैक्टर दोनों आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई जिससे दोनों तो भली-भांति बच गए लेकिन कार टैक्टर में भारी नुकसान हुआ। सूचना पर पहुंचे लीलापुर सिपाही ने ट्रैक्टर और कार को चौकी ले आया गया । घटना की पूरी जानकारी लेते हुए चौकी इंचार्ज अमित सिंह मामले की जांच की और फिर दोनों लोगों ने लिखित एप्लीकेशन चौकी इंचार्ज को देखकर दोनों ने अपने-अपने नुकसान की भरपाई खुद से भरने की जिम्मेदारी ली। ट्रैक्टर ड्राइवर राजेंद्र कुमार वर्मा खीरी का निवासी है। कार का ड्राइवर इलाहाबाद का रहने वाला है सोनू यादव। मामला 16/06/2020 की बीती रात 2:00 बजे की है।

Comments