तिलकनगर में मिला कोरोना मरीज, रेडजोन में शामिल हुआ पॉश इलाका
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 21 May, 2020 16:59
- 731

prakash prabhaw news
तिलकनगर में मिला कोरोना मरीज, रेडजोन में शामिल हुआ पॉश इलाका
Report -सुरेन्द्र शुक्ल
पीबी सोसाइटी ज्वेलर्स वालो का आनंद प्रगति अपार्टमेंट तिलक नगर में 101 नंबर फ्लैट है जिसमे पिछले 4-5 दिनों से उनका मुनीम और उसके साथ 3 लोग रहने आये , पूछने पर बताया था कि बिरहाना रोड में रहने में दिक्कत थी इसलिए आ गए ।अब उनमे से एक के कोरोना पॉजिटिव निकल आने पर एक तरफ बिल्डिंग समेत आस पास हड़कंप मच गया वही जैन परिवार पर भी सवाल उठ खड़े हुए है । गौरतलब है कि इस मरीज का पता कागजो पर नयागंज का लिखा था जिसकी वजह से कल रात से कलक्टरगंज पुलिस लोकेशन चिह्नित करने को परेशान थी लेकिन ये मरीज जब तिलकनगर में पाया गया तो अब हॉटस्पॉट नयागंज न होकर तिलकनगर हो गया है ।
Comments