तहसील जलालाबाद में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 20 August, 2022 19:20
- 527
तहसील जलालाबाद में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न
प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
जनता की शिकायतों एवं समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण एवं प्रभावी निस्तारण निर्धारित समयावधि में सुनिश्चित करने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
जनता से बेहतर व्यवहार करने तथा पूर्ण निष्पक्षता एवं पारदर्शिता से कार्य करने हेतु भी किया निर्देशित
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील जलालाबाद में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न
शाहजहांपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में तहसील जलालाबाद में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने सभी शिकायतकर्ताओं की शिकायतों एवं समस्याओं को एक एक करके सुना एवं समस्त शिकायतों तथा समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण निर्धारित समयावधि में सुनिश्चित कर निस्तारण से शिकायतकर्ता को अवगत कराते हुए फीडबैक प्राप्त किए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान कुल 65 शिकायतें प्राप्त हुयी जिसमें से 15 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। तहसील जलालाबाद में अधिकतर शिकायतें अवैध कब्जा, राशन कार्ड, विद्युत, विभिन्न प्रकार की पेंशन आदि से सम्बन्धित प्राप्त हुयी। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा की शिकायतों का गहनतापूर्ण परीक्षण कर विधिक निस्तारण सुनिश्चित करें, जिससे शिकायतकर्ता को एक ही समस्या के लिये बार बार शिकायत न करनी पड़े। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील प्रशासन की कार्यशैली में गत समाधान दिवस से थोड़ा सुधार हुआ है और पहले से राजस्व एवं पुलिस विभाग की शिकायतों की संख्या में कमी आयी है। उन्होंने तहसील से संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों को प्रेरित करते हुए कहा कि टीम भावना से कार्य करते हुए जनता को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराए। उन्होंने जमीन संबंधी विवादों पर त्वरित कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए, जिससे किसी भी प्रकार के उत्पन्न होने वाले विवादों तथा संभावित घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों से अपेक्षा की कि वह संबंधित थाने से समन्वय कर भूमि विवाद के प्रकरणों को जल्द से जल्द निस्तारित कराए जाने के साथ आवश्यकतानुसार निरोधात्मक कार्यवाही भी सुनिश्चित कराएं। उन्होंने सभी अधिकारियों को जनता से बेहतर व्यवहार करने, सभी प्रकार की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने तथा पूर्ण निष्पक्षता से कार्य करने के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर डी.एफ.ओ. प्रखर गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामसेवक द्विवेदी, उप जिलाधिकारी जलालाबाद बरखा सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट शैलेन्द्र गौतम, पुलिस क्षेत्राधिकारी जलालाबाद मस्सा सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 पी0के0 वर्मा, जिला विकास अधिकारी पवन कुमार सिंह, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अवधेशराम जिला पंचायत राज अधिकारी घनश्याम सागर, जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव मिश्रा,जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments