आवारा कुत्तों के पर कार्यवाही नहीं होने पर सोसायटी के लोगों ने देर रात प्रोटेस्ट कर नारेबाजी की
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 6 July, 2022 09:26
- 1063

PPN NEWS
नोयडा
आवारा कुत्तों के पर कार्यवाही नहीं होने पर सोसायटी के लोगों ने देर रात प्रोटेस्ट कर नारेबाजी की
ग्रेटर नोएडा : इको विलेज-2 सोसाइटी में एक बच्चे के आवारा कुत्ते ने हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। सोसाइटीवासियों ने इसकी शिकायत बिल्डर, प्रशासन पुलिस से करने के वावजूद कोई कार्रवाही नहीं होने पर सोसायटी में देर रात प्रोटेस्ट कर नारेबाजी की.
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इको विलेज 2 सोसाइटी का है जहाँ एक बच्चे के आवारा कुत्ते ने हमला कर बच्चे सीने व हाथ बुरी तरह से घायल कर दिया था इसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल भी हुआ था. सोसाइटी वासियों का कहना है बिल्डर, प्रशासन पुलिस से शिकायत करने के वावजूद कोई कारवाही नहीं हो रही है। कुत्तों की समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही है, जिसकी वजह से उन्हे ये प्रोटेस्ट करने के लिये मजबूर होना पडा है.
इको विलेज-2 सोसाइटी में आवारा कुत्तों कुत्तों का आतंक इस कदर है कि बच्चे खेलने के लिए भी नही जा पा रहे है। उनके मां-बाप उन्हें बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं और वे अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 15 दिनों के आधा दर्जन से ज्यादा लोग कुत्ते के हमलो का शिकार हो चुके हैं इसके लिए ग्रेटर नोएडा वेस्ट निवासी मनीष कुमार का कहना है कि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी अथॉरिटी, बिल्डर, और जो मेंटेनेंस एजेंसी है उस से भी बात की गई है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकाल पाया है।
Comments